छह दिनों की पुलिस हिरासत
Advertisement
हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार लॉ कॉलेज छात्रा हत्याकांड
छह दिनों की पुलिस हिरासत फोन कॉल लिस्ट की जांच करने पर पता चला कि अंतिम बार उसने ही किया था फोन कल्याणी : लॉ कॉलेज की एक छात्रा की गुरुवार को गोली मार कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाने में रात भर […]
फोन कॉल लिस्ट की जांच करने पर पता चला कि अंतिम बार उसने ही किया था फोन
कल्याणी : लॉ कॉलेज की एक छात्रा की गुरुवार को गोली मार कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाने में रात भर चली पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया. पुलिस ने उसे शनिवार को कल्याणी महकमा अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोमिता के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट देखने पर पता चला कि अंतिम बार उसके मोबाइल से निखिल को फोन किया गया. बताया गया कि मोमिता उसे कल्याणी के बीएड काॅलेज के निकट रात 9 बजे के करीब मिलने के लिए बुलायी थी. उक्त स्थान पर मिलने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसी दौरान निखिल ने पिस्टल निकाल कर मोमिता को दो गोली मार दी. फिर मौके से फरार हो गया.
निखिल ने पुलिस के समक्ष यह भी बताया कि वह उसे दुबारा घर लाने की कोशिश में था, लेकिन उसके पिता के कारण वह घर नहीं जाना चाहती थी.
प्राप्त खबरों के अनुसार आरोपी निखिल सेन ने अदालत के सामने बताया कि लड़की के पिता विमान विश्वास के कारण उसका शादीसुदा जीवन खराब हो रहा था. मोमिता अपने पिता के कहने पर ही उसका घर छाेड़ कर चली गयी थी.
क्य है मामला
गुरुवार रात कल्याणी के एक गैर सरकारी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा का बैरकपुर एक्सप्रेस वे निकट गोली लगा शव पाया गया था. उसकी पहचान बैरकपुर पातुलिया नोतुनपाड़ा निवासी माेमिता विश्वास (26) के रूप में की गयी थी. घटना की जानकारी लगते ही कल्याणी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कर घटना की जांच शुरू की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement