कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ द्वारा शनिवार को पार्क स्ट्रीट स्थित कार्यालय में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन नवनीत पांडेय, वाइस चेयरमैन डीएन विश्वास, बीके सिंह, नेशनल चेयरमैन स्वपन बनर्जी, महासचिव सिंह एवं संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के वाइस चेयरमैन डीएन विश्वास ने कहा की मानवाधिकार के लिए हमें सतत जागरूक रहने की आवश्कयता है एवं उसके संरक्षण एवं हनन के विरोध में सभी को संघर्ष जारी रखना चाहिए. संस्था द्वारा वर्ष भर पौधारोपण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जो मानव मात्र के भले के लिए है. इस दौरान स्वपन बनर्जी एवं बीके सिंह ने पौधारोपण कार्यक्रमों का समर्थन करते हुए यूएनओ और भारतीय संविधान में लिखित मानवाधिकारों की विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने बताया कि मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था हर वर्ष कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है.
दोनों पैर न होने पर भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है 42वर्षीय कार्तिक
खुद को दिव्यांग मानने से किया इनकार
ई-रिक्शा चलाकर कर रहे हैं परिवार का भरण-पोषण