19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अणुव्रत हैं निर्दोष

सीएम के बाद अब फिरहाद ने कहा कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब बारी है राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम की. अपने विवादित बयानों व सागर घोष हत्याकांड में नाम आने के बाद विवादों में घिरने वाले बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को फिरहाद ने भी निर्दोष करार दिया है. […]

सीएम के बाद अब फिरहाद ने कहा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब बारी है राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम की. अपने विवादित बयानों व सागर घोष हत्याकांड में नाम आने के बाद विवादों में घिरने वाले बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को फिरहाद ने भी निर्दोष करार दिया है.

एक कार्यक्रम में श्री हकीम ने कहा कि अणुव्रत मंडल ने कुछ नहीं किया है. उसने केवल बयान दिया है. बयान देने से कानून की नजरों में कोई अपराधी नहीं हो जाता. अच्छे संगठक का साथ सभी को देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अणुव्रत मंडल ने पंचायत चुनाव के पूर्व पुलिसकर्मियों पर बम मारने व धमकानेवाले निर्दलीय उम्मीदवारों के घरों को जला देने संबंधी बयान दिया था.

परिवहन मंत्री की भी क्लीनचिट

परिवहन मंत्री मदन मित्र की ओर से भी इसी तरह का बयान आया है. श्री मित्र का कहना है कि अणुव्रत मंडल ने कोई गुनाह तो नहीं किया. हत्या की बात कहने पर फांसी नहीं होती. हत्या करने पर होती है.

सरकार पर बिफरे विरोधी दल

इधर, मुख्यमंत्री के बाद फिरहाद हकीम के अणुव्रत मंडल के पक्ष में बयान देने पर राजनीतिक दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. राज्य माकपा सचिव व राज्य वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की कोई नीति या आदर्श नहीं है. लिहाजा जिस दल की ही नीति, आदर्श न हो, तो उसके नेता नीति व आदर्श का पालन क्यों करेंगे. अणुव्रत मंडल का सागर घोष हत्याकांड में नाम आया है.

पुलिस पर बम मारने की बात उन्होंने की है, लेकिन इसकी निंदा मुख्यमंत्री की ओर से कभी नहीं की गयी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया. केवल उनकी ओर से गुंडागर्दी ही की गयी है. अणुव्रत मंडल को सर्टिफिकेट देकर मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को संकेत दिया है कि गुंडागर्दी के जरिये ही जनता की राय लेनी होगी. मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था. कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान का कहना है कि राज्य के मंत्री, मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए ही ऐसे बयान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें