19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता 33 लाख के नए नोट और हथियारों के साथ गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर से सोमवार रात 10 बजे के करीब दुर्गापुर के सात कोल माफिया व प्रमोटर को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर से सोमवार रात 10 बजे के करीब दुर्गापुर के सात कोल माफिया व प्रमोटर को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ चिंटू (44) भी शामिल है, जो इस बार अपने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

इन सभी के पास से कुल 33 लाख रुपये के नये नोट, सात फायर आर्म्स और 89 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों के नाम राजेश झा उर्फ राजू (46), लोकेश सिंह (35), कृष्णा मुरारी कायेल उर्फ बिल्लू (44), शायेन मजूमदार उर्फ बाबू (29) पार्थ चटर्जी उर्फ गौतम (41) और शुभम भौमिक (28) हैं. इनके पास से एक इनोवा कार भी जब्त हुई है.

मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सभी को नौ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ये सभी महानगर में दुर्गापुर से हथियार के साथ महानगर क्या करने आये थे, इस बारे में पूछताछ हो रही है.
किसके पास से क्या हुआ जब्त
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सभी के पास से 33 लाख रुपये के नये असली नोट, कुल सात फायर आर्म्स व 89 राउंड कारतूस मिले हैं.
मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ चिंटू : दो हजार रुपये के कुल 10 लाख रुपये के नये नोट व एक मोबाइल, राजेश झा उर्फ राजू : सेमी ऑटोमेटिक पिस्तॉल व लोडेड मैगजीन, लोकेश सिंह : सेमी ऑटोमेटिक पिस्तॉल व लोडेड मैगजीन व दो कारतूस, कृष्णा मुरारी कायेल उर्फ बिल्लू : 15 लाख रुपये के नये दो हजार रुपये के नोट व एक मोबाइल, शायेन मजुमदार उर्फ बाबू : एक मोबाइल फोन, कार के कागजात व इनोवा कार, पार्थ चटर्जी उर्फ गौतम : तीन रिवॉल्वर, आठ लाख रुपये के नये नोट, 31 राउंड कारतूस व एक मोबाइल फोन, शुभम भौमिक : तीन रिवॉल्वर, 39 राउंड कारतूस, दो आर्म्स लाइसेंस व एक मोबाइल फोन.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि फरीदपुर इलाके में कत्ल के मामले में इसमें से तीन आरोपियों वांटेड हैं. इसके अलावा एक आरोपी पहले भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं. महानगर में हथियार व इतनी बड़ी रकम के साथ ये सभी क्या करने आये थे, इस बारे में सभी से पूछताछ हो रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के पहले प्लानिंग करने के लिए ही यह सभी महानगर में आये थे. इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं, लालबाजार के पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपने इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने यह महानगर से हथियार खरीदने यहां आ सकते हैं. किसी से रुपये बदलवाने यहां सभी आये थे या नहीं, इस बारे में भी इनसे पूछताछ हो रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध स्थिति में कुछ लोग महानगर में हथियार के साथ घूम रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने इस तरह की एक इनोवा कार को चिन्हित किया और मानिकतल्ला क्षेत्र में स्थित विधान शिशु उद्यान के पास कार को रोककर सबकी तलाशी ली. उस समय कार में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे. सबसे पूछताछ में पुलिस की टीम ने कार से हथियार व नये नोट जब्त किये. इसके बाद सभी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन सभी से पूछताछ के बाद बाइपास इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से अन्य दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उस फ्लैट से भी पुलिस की टीम को रिवॉल्वर व कारतूस मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें