17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : 33 लाख नोट व हथियार के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार

संवाददाता कोलकाता : कुल 33 लाख रुपये के असली नोट व सात हथियार के साथ कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ उनके कुल छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शायन मजूमदार उर्फ […]

संवाददाता
कोलकाता : कुल 33 लाख रुपये के असली नोट व सात हथियार के साथ कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ उनके कुल छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम शायन मजूमदार उर्फ बाबू, राजेश झा उर्फ राजू, लोकेश सिंह, कृष्ण मुरारी कयाल उर्फ बिल्लू, शुभम भौमिक आदि शामिल हैं. इनके पास से कुछ सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली, 33 लाख रुपये नकदी बरामद हुए हैं. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के ज्वाइंट सीपी विशाल गर्ग ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि सोमवार की रात को कुछ व्यक्ति हथियार खरीदने दुर्गापुर से महानगर आ रहे हैं. इस आधार पर एसटीएफ की टीम ने पहले से ही निगरानी में थी.
सोमवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब विधान शिशु उद्यान के पास एक इनोवा कार पर संदेश होने पर उन्हें रोका गया. उसके चालक शायन मजूमदार से पूछताछ की गयी,जिसके बाद कार से भाजपा नेता मनीष जोशी व उनके चार अन्य साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद वीआइपी रोड के यमुनोत्री अपार्टमेंट से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में से दो फरीदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं, जबकि अन्य दुर्गापुर व आसनसोल में कोल माफिया व प्रमोटरी से जुड़े हैं. प्राथमिक पूछताछ में इनसे पता चला है कि इलाके में आतंक फैलाने के लिए महानगर में हथियार खरीदने ये लोग आये थे. सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर नौ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें