देश के राष्ट्रपति ने उनको यह अधिकार दिया है. इसके बावजूद सेना की तैनाती का ऐसा विरोध किया जा रहा है, जैसे भारतीय सेना पाकिस्तान में घुस गयी हो. उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई का विरोध कर ममता बनर्जी ने यह साबित कर दिया कि वह यहां आतंकियों को आश्रय दे रही हैं. सारधा व अन्य चिटफंड कंपनियों के रुपये से आतंकियों को रहने की व्यवस्था की जा रही है. इसलिए तो राज्य के कई जगहों पर बम बनाने व विस्फोट होने की घटनाएं सामने आयी हैं. कई घटनाएं तो तृणमूल नेताओं के घर पर हुई है. राज्य का कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जहां विस्फोट से लोगों की जान नहीं गयी है. इन बातों को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित नहीं है. उनको चिंता है, सिर्फ सेना के जवानों को टोल नाका पर क्यों तैनात किया गया.
Advertisement
आतंकियों को आश्रय दे रही हैं ममता : दिलीप घोष
कोलकाता: राज्य के विभिन्न जिलों के टोल प्लाजा में सेना की तैनाती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था, यहां तक कि सेना के जवानों पर वसूली करने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री के रवैये पर हमला करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बांग्लादेश से ना […]
कोलकाता: राज्य के विभिन्न जिलों के टोल प्लाजा में सेना की तैनाती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था, यहां तक कि सेना के जवानों पर वसूली करने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री के रवैये पर हमला करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बांग्लादेश से ना जाने कितने आतंकी भारत में प्रवेश कर रहे हैं, इसे लेकर मुख्यमंत्री को कोई दुख नहीं है.
बंगाल में वह आतंकी घाटी तैयार कर रहे हैं, मुख्यमंत्री उनको सुरक्षा दे रही हैं और देश की सेना अगर टोल नाकों पर पहरा दे रही है तो इससे मुख्यमंत्री को परेशानी हो रही है.
श्री घोष ने कहा कि भारतीय सेना का अधिकार है कि वह किसी भी समय देश के किसी भी क्षेत्र में तलाशी चला सकती है और अपराध के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. सेना की कार्रवाई के बीच कोई नहीं आ सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement