लेकिन छापेमारी के दौरान कुछ हाथ नहीं आता था. इस बार पुलिस इस रैकेट का भांडाफोड़ करने में सफल हुयी है. डीएसपी(सदर) सौम्यजीत बरूआ ने बताया कि आज के अभियान में लॉज मालिक सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में महिला व युवती भी शामिल हैं. इससे पहले भी लॉज मालिक को आगाह किया गया था. लॉज को सील कर दिया गया है.
Advertisement
देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़, दो महिला समेत लॉज मालिक भी गिरफ्तार
बालुरघाट: शहर के एक निजी लॉज से देहव्यापार में लिप्त महिलाओं के साथ कई पुरुषों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देहव्यापार के संदेह में पुलिस ने इससे पहले भी इस लॉज पर छापेमारी की थी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था. पुलिस ने लॉज मालिक को आगाह भी किया था. शनिवार […]
बालुरघाट: शहर के एक निजी लॉज से देहव्यापार में लिप्त महिलाओं के साथ कई पुरुषों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देहव्यापार के संदेह में पुलिस ने इससे पहले भी इस लॉज पर छापेमारी की थी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था. पुलिस ने लॉज मालिक को आगाह भी किया था.
शनिवार को लॉज में चल रहे देहव्यापार के खुलासे के बाद पुलिस ने लॉज मालिक को भी गिरफ्तार किया है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट शहर के टैंक मोड़ पर सुहानी रेसीडेंसी नामक एक लॉज है. इस लॉज में देहव्यापार का धंधा चलाये जाने का लांछन कई बार लगाया गया.
डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर लॉज पर छापेमारी की गयी. इस अभियान में एक महिला, एक युवती व लॉज मालिक सहित कुल पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला और युवती में मां-बेटी का रिश्ता है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लॉज मालिक सुब्रत महंती द्वारा देहव्यापार चलाने की जानकारी मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement