19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार से नाराजगी: कांग्रेस व वामो ने किया सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार, अविश्वास प्रस्ताव लायेगी कांग्रेस

कोलकाता: राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ कांग्रेस व वाममोरचा के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया. विधानसभा अध्यक्ष ने दो दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा के अधिवेशन के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. लेकिन बैठक में वाम मोरचा व कांग्रेस के नेताओं व विधायकों ने हिस्सा नहीं […]

कोलकाता: राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ कांग्रेस व वाममोरचा के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया. विधानसभा अध्यक्ष ने दो दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा के अधिवेशन के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. लेकिन बैठक में वाम मोरचा व कांग्रेस के नेताओं व विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया.
हालांकि बैठक में भाजपा के अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने हिस्सा लिया. बैठक में राज्य के संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, मुख्य सचेतक निर्मल घोष, मानस रंजन भुईंया, सोनाली गुहा, मलय घटक, सुजीत बोस, तापस राय सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
बाद में विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के विधायक मनोज चक्रवर्ती व माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य सरकार कभी भी उन लोगों का कोई भी प्रस्ताव नहीं मानती है. ऐसी स्थिति में बैठक में जाने का कोई अर्थ ही नहीं है. कांग्रेस की ओर से नियम 185 के तहत राज्य में शिशुओं की तस्करी पर एक प्रस्ताव लाया जायेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जायेगा. श्री मन्नान ने कहा कि उन लोगों ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन बीए कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया है. यदि सरकार उन लोगों का कोई प्रस्ताव नहीं मानती है, तो बाद में बीए कमेटी में भी हिस्सा नहीं लेंगे. दूसरी ओर, संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि बैठक सरकार ने नहीं बल्कि विधानसभा अध्यक्ष ने बुलायी थी. कांग्रेस व वामो ने बैठक में हिस्सा नहीं लेकर विधानसभा अध्यक्ष का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र दो दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान 13 विधेयक लाये जायेंगे. इसके साथ ही नियम 169 के तहत राज्य सरकार की ओर से नोटबंदी के खिलाफ प्रस्ताव लाया जायेगा. नोटबंदी के खिलाफ विधानसभा में ढाई घंटे तक बहस होगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश में जगह-जगह सभा कर रही हैं और विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा, श्री चटर्जी ने कहा कि सरकार को पूर्ण बहुमत है. वास्तव में श्री मान्नान का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें