कोलकाता: राज्य में हुगली नदी की स्थिति बहुत ही खराब है. यहां नदी में प्रदूषण की मात्र और बढ़ जाती है. यहां के अधिकतर कारखानों, नालों व पशुओं की गंदगी से भरा हुआ पानी नदी में ही छोड़ा जाता है.
यह प्रक्रिया बंगाल के पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है. इसे बंद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाये जायेंगे. यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि हुगली नदी की स्थिति को ठीक करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
नदी के किनारों को सजाने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं तैयार की हैं और कई योजनाओं पर कार्य भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि महानगर ट्रैफिक, ध्वनि प्रदूषण व गरीबी की समस्या से जूझ रहा है, जिसका समाधान करना जरूरी है. उन्होंने इसके लिए यहां औद्योगिक चेंबरों को भी राज्य सरकार के साथ मिल कर कार्य करने का आह्वान किया है.