खड़गपुर :भारतीय प्रोधौगिकी संस्थान, खड़गपुर के एक छात्र के खिलाफ एक महिला का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने का आरोप लगाया है, हालांकि पीड़िता आईआईटी की छात्र नहीं है. छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए खड़गपुर प्रोधौगिकी संस्थान पहुंची, पर आरोपी छात्र के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल करने में नाकाम रही.
गौरतलब है कि खड़गपुर आईआईटी के इंटरनेट प्रोटोकल का व्यवहार अश्लील वीडियो को अपलोड करने के लिए किया गया था. पीड़िता छत्तीसगढ़ के निलामपुर इलाके की रहनेवाली है. पीड़िता ने निलामपुर के पुलिस सुपर के पास आरोपी छात्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. खड़गपुर आईआईटी के रजिस्टार तपन कुमार घोषाल का कहना है कि एम टेक विभाग के द्वितीय वर्ष के एक छात्र के खिलाफ यह आरोप है. पुलिस के साथ-साथ खड़गपुर आईआईटी के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं. अगर आरोप साबित हुआ तो छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.