Advertisement
नाव से गिरे छात्र रौनक का गंगा में मिला शव
नाव का माझी हो चुका है गिरफ्तार फेयरली प्लेस जेटी घाट के पास से रविवार दोपहर को मिला शव कोलकाता : प्रिंसेप घाट से नाव पर चढ़कर गंगा नदी में सैर के दौरान पानी में गिरे यादवपुर विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस के छात्र रौनक साहा (20) का शव रविवार को फेयरली प्लेस के पास गंगा […]
नाव का माझी हो चुका है गिरफ्तार
फेयरली प्लेस जेटी घाट के पास से रविवार दोपहर को मिला शव
कोलकाता : प्रिंसेप घाट से नाव पर चढ़कर गंगा नदी में सैर के दौरान पानी में गिरे यादवपुर विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस के छात्र रौनक साहा (20) का शव रविवार को फेयरली प्लेस के पास गंगा नदी से बरामद कर लिया गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे के करीब फेयरली प्लेस के निकट जेटी घाट के पास लोगों की नजर एक युवक की शव पर पड़ी. काफी दिन तक पानी में रहने के कारण उसका बदन फुल गया था. लोगों ने तुरंत साउथ पोर्ट थाना की पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की तरफ से रौनक के पिता सुब्रत साहा को इसकी खबर दी गयी.
जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में आकर युवक की शिनाख्त रौनक साहा के रूप में की. बेटे को देखकर अस्पताल से बाहर निकले सुब्रत साहा का कहना था कि लापरवाही बरतने के कारण रौनक की जान गयी है, उन्होंने इसकी शिकायत साउथ पोर्ट थाना में दर्ज करवायी है. इसके बाद से मामला वापस लेने का दबाव उन्हें मिल रहा है. लेकिन वह चाहते है कि इस घटना में जिसकी भी लापरवाही है, पुलिस जांच में उसे सामने लाकर सख्त से सख्त सजा दे.
गौरतलब है कि इस मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने बोट के माझी शेख सइफुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि रौनक के चार अन्य दोस्त अनुराग राय (20), स्मितेंदु दास (19), श्रद्धा दे (19) और देबारती मजुमदार (20) से समय-समय पर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement