नोटबंदी के खिलाफ कथित तौर पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी 28 नवंबर को आक्रोश दिवस का आह्वान किया है. उसी दिन वामपंथी दलों ने भी हड़ताल बुलायी है. एक ही दिन समान मुद्दे का विरोध किये की वजह के बारे में पूछे जाने पर विमान बसु ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को परेशानी हो रही है. यह आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है और जनहित के लिए कोई भी आंदोलन कर सकता है. हड़ताल का फैसला वामपंथी दलों का है. तृणमूल कांग्रेस अपने स्तर पर आंदोलन कर ही सकती है. उधर, कांग्रेस ने भी इस हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है.
Advertisement
नोटबंदी के खिलाफ 28 को वामपंथियों की हड़ताल
कोलकाता: माकपा समेत 18 वामपंथी दलों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 28 नवंबर को 12 घंटे की राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. शुक्रवार को वामपंथी दलों के प्रतिनिधियों के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के बाद हड़ताल का निर्णय लिया गया. हड़ताल सुबह छह बजे से शुरू होगी. राज्य में […]
कोलकाता: माकपा समेत 18 वामपंथी दलों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 28 नवंबर को 12 घंटे की राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. शुक्रवार को वामपंथी दलों के प्रतिनिधियों के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के बाद हड़ताल का निर्णय लिया गया. हड़ताल सुबह छह बजे से शुरू होगी. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने संवाददाताओं को बताया कि नोटबंदी के फैसले से राज्य के लोगों को काफी असुविधा हो रही है. श्रमिक, किसान, खेतिहर मजदूर व रोज कमाने-खानेवाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. किसान बीज नहीं खरीद पा रहे हैं. खाद्य संकट जैसे हालात हो सकते हैं. यह स्वीकार्य नहीं है.
जरूरी सेवाओं को रखा अलग
अस्पताल, जल-विद्युत सेवा, दूध, संवाद माध्यम समेत अन्य जरूरी सेवाओं को हड़ताल के दायरे से अलग रखा गया है. विरोध का मुद्दा नोटबंदी है, इसलिए बैंक, पोस्ट ऑफिस व वैवाहिक कार्यक्रम भी हड़ताल के दायरे से बाहर होंगे.
वामपंथियों की मांगें
30 दिसंबर तक 500-1000 रुपये के पुराने नोट का प्रचलन जारी रखना या जब तक नये नोट की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो जाती, तब तक पुराने नोट बदलने का मौका दिया जाना, विदेश से काला धन वापस लाने, बैैंकों में ऋण के तौर पर बकाया करीब 11 लाख करोड़ रुपये वसूले जाने व किसानों के समस्त ऋण माफ किये जाने की मांग भी की गयी है.
वाम दलों ने हड़ताल सफल बनाने का किया आह्वान
माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी के कदम से आम जनता त्रस्त है. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तमाम लोगों को एकजुट होने की बात कही है. इधर, माकपा नेता व विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा है कि हड़ताल आम लोगों का अधिकार है. अपने अधिकार के लिए आंदोलन करना जरूरी है. भाकपा (माले) राज्य कमेटी के सचिव पार्थ घोष ने नोटबंदी के खिलाफ तमाम वामपंथी ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से राज्यवासी परेशान हैं. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने की जरूरत है इसलिए तमाम आम लोग हड़ताल में शामिल हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement