21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग : जेइइ परीक्षा 22-23 अप्रैल को

कोलकाता: इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होनेवाली राज्य जेइइ (परीक्षा) के लिए अगले साल 22 व 23 अप्रैल, शनिवार-रविवार का समय निर्धारित किया गया है. जेइइ बोर्ड ने टेस्ट होस्ट करनेवाले केंद्रों को लिखे गये पत्र में इसकी जानकारी दी है. पत्र में यह भी बताया गया है कि 2017 से बोर्ड केवल इंजीनियरिंग […]

कोलकाता: इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होनेवाली राज्य जेइइ (परीक्षा) के लिए अगले साल 22 व 23 अप्रैल, शनिवार-रविवार का समय निर्धारित किया गया है. जेइइ बोर्ड ने टेस्ट होस्ट करनेवाले केंद्रों को लिखे गये पत्र में इसकी जानकारी दी है. पत्र में यह भी बताया गया है कि 2017 से बोर्ड केवल इंजीनियरिंग की परीक्षा लेगा. राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली नेशनल एन्ट्रेंस-कम-एलीजेबिलिटी टेस्ट (एनइइटी) की परिधि में बंगाल भी आयेगा. मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए वर्ष 2017 से छात्रों को एन्ट्रेंस टेस्ट के रूप में एनइइटी ही देनी होगी. यह टेस्ट सीबीएसइ द्वारा संचालित होगी.

जेइइ बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को मैथ्स का टेस्ट दोपहर में लिया जायेगा. वहीं, 23 अप्रैल की सुबह फिजिक्स, केमेस्ट्री का कम्बाइन्ड पेपर लिया जायेगा. एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के पूरे कार्यक्रम को बोर्ड की कमेटी फाइनल करेगी. पिछले साल मैथ्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री का टेस्ट 23 मई को बोर्ड द्वारा लिया गया था. वहीं, मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट आखिरी बार जेइइ बोर्ड द्वारा 20 जुलाई को लिया गया. इस मामले में बोर्ड के अध्यक्ष सजल दासगुप्त ने कहा कि छात्रों को तनाव से मुक्त रखने के लिए तीन पेपर के लिए दो दिन निर्धारित किये गये हैं. गत साल तीन पेपर एक ही दिन में करवाने के लिए बोर्ड द्वारा काफी मेहनत की गयी. इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट में बैठनेवाले छात्र को 100 अंकों का मैथ्स का पेपर व फिजिक्स, केमेस्ट्री का कम्बाइन्ड पेपर (150 अंक) देना होगा. सूत्रों का कहना है कि परीक्षा का समय इस हिसाब से तय किया गया है कि जिससे बोर्ड को अपनी वेबसाइट पर स्क्रिप्ट अपलोड करने का समय मिल जायेगा. छात्रों का परफोरमेंस कैसा रहा, अंकों के आधार पर इसका मूल्यांकन किया जा सकेगा. सही समय पर काम होने से जेइइ बोर्ड कोर्ट की अवधि अनुसार पांच जून को नतीजे की घोषणा होगी.

जेइइ मेन में अप्लाई के लिए आधार कार्ड जरूरी
आइआइटी ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेश्न (जेइइ) मेन 2017 में अप्लाइ करने के लिए अब आवेदकों के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. इस टेस्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यार्थी को यूआइडीएआइ डाटा के अनुसार आधार कार्ड नंबर, नाम, जन्म तिथि और जेंडर भरना होगा. सीबीएसइ ने इस बारे में स्टूडेंट्सों को सलाह देते हुए कहा है कि वे तत्काल अपने स्कूल डाटा से आधार कार्ड का डाटा मैच कर लें. इन डाटाओं के नहीं मिलने के कारण वह फॉर्म भरने के योग्य नहीं माने जायेंगे. आधार कार्ड के बारे में नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है. वेबसाइट पर आधार कार्ड की सूचना के साथ ही कई अन्य जानकारियां भी अपटेड कर दी गयी हैं. बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस साल से पहली बार आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है.
अंतिम तारीख दो जनवरी, 2017 तक
जेइइ एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले दिसंबर माह में एक तारीख से शुरू होगी.जेइइ एपेक्स बोर्ड के द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर पांचवीं जेइइ मेन परीक्षा के लिए सूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. तथा इससे संबंधित जानकारी को एक जनवरी को ही जेइइ मेन की वेबसाइट पर दी जायेगी. आवेदन की अंतिम तारीख दो जनवरी तक है. फीस तीन जनवरी, 2017 तक भरी जा सकती है. परीक्षा दो अप्रैल, 2017 को होगी. एग्जाम सीबीएसइ संचालित करता है.
अब 75 फीसदी अंक होंगे अनिवार्य
आगामी होनेवाले जेइइ मेन 2017 के लिए जेइइ एपेक्स बोर्ड ने दो और नये बदलाव किये हैं. इसके अनुसार इस वर्ष जेइइ मेन की रैकिंग में कक्षा 12वीं के अंक नहीं जोड़े जायेंगे. लेकिन जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 75 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 65 फीसदी अंक लाना आवश्यक होगा. पिछली चार परीक्षाओं की तरह इस वर्ष परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ संस्थानों में प्रवेश जेइइ मेन और जेइइ एडवांस की रैकिंग के आधार पर ही लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें