पश्चिम बंगाल के पीडब्ल्यूडी व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी नोटबंदी को देश के लिए वित्तीय आपात स्थिति बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा एक बार देश में इमरजेंसी की घोषणा की गयी थी. अब मोदी ने 500 व 1000 रुपये के नोटो को बंद कर देश में वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर दी है. यह इंदिरा सरकार द्वारा लगाये गये इमरजेंसी से भी विकट स्थिति है.
उन्होंने कहा कि देश को इस स्थिति से निकालने के लिए विरोधी मंच तैयार करने की जरूरत है. इस मंच को तैयार करने लिए ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं. श्री मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें देश का सबसे लचर पीएम बताया. मंत्री सुब्रत मुखर्जी इंदिरा गांधी की 99 जयंती के मौके पर कोलकाता नगर निगम व चौरंगी प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आइटीसी पार्क में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे. सभा के शुरू होने से पहले यहां स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान सुब्रत मुखर्जी, मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी, मंत्री फिरहाद हकीम, निगम के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार व अन्य पार्षदगण उपस्थित थे. सभी ने इंदिरा की मूर्ति माल्यापर्ण किया. वहीं मौके पर उपस्थित राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि इंदिरा गांधी के निधन के बाद देश की राजनीति में एक बड़ी खाई आ गयी थी, लेकिन ममता बनर्जी अब इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही है. राज्य की सीएम में इंदिरा गांधी की छाया दिख रही है. मौके पर उपस्थित मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि अगले वर्ष श्रीमती गांधी की 100 वी जयंती के मौके पर निगम व फाउंडेशन की ओर से जन्म शतवार्षिकी पालन की जायेगी. इस मौके तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम का आयोजन किया जायेगा.