जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे राजकुमार कार से घर जा रहे थे. फोरशोर रोड की अप लेन से डाउन लेन में जाने के लिए गलत तरीके से कार मोड़ने लगे. वहां तैनात कांस्टेबल अनूप जाना ने एेसा करने से रोका. यू टर्न कर डाउन लाइन में कार लाने को कहा. आरोप है कि यह सुनते ही राजकुमार भड़क गये और कांस्टेबल को कार से धक्का मारते हुए डाउन लाइन में जाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान एक बड़ी गाड़ी को आते देख उन्होंने अपनी कार रोक दी. कांस्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी अपने सीनियर को दी. इस दौरान फोरशोर रोड पर जाम लग गया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोकनाथ चट्टोपाध्याय ने स्थिति नियंत्रित की. इस घटना को लेकर काफी देर तक वहां हंगामे की स्थिति बनी रही.
Advertisement
अति: ट्रैफिक कांस्टेबल से फिर भिड़े क्रिकेटर मनोज तिवारी के भाई, रोकने पर मारा धक्का
हावड़ा. क्रिकेटर मनोज तिवारी के बड़े भाई राजकुमार तिवारी फिर से ट्रैफिक कांस्टेबल से भिड़ गये. दो जनवरी 2015 की आधी रात को भी वह तेलकल घाट पर नो इंट्री का बोर्ड खुद हटा कर कार लेकर घुस गये थे. तब भी उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर हंगामा किया था. शुक्रवार दोपहर में फोरशोर रोड […]
हावड़ा. क्रिकेटर मनोज तिवारी के बड़े भाई राजकुमार तिवारी फिर से ट्रैफिक कांस्टेबल से भिड़ गये. दो जनवरी 2015 की आधी रात को भी वह तेलकल घाट पर नो इंट्री का बोर्ड खुद हटा कर कार लेकर घुस गये थे. तब भी उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर हंगामा किया था. शुक्रवार दोपहर में फोरशोर रोड पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. सूचना पाकर ट्रैफिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राजकुमार से थाना चलने को कहा. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि राजकुमार का आरोप है कि ट्रैफिक कांस्टेबल घूस मांग रहा था. नहीं देने पर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे राजकुमार कार से घर जा रहे थे. फोरशोर रोड की अप लेन से डाउन लेन में जाने के लिए गलत तरीके से कार मोड़ने लगे. वहां तैनात कांस्टेबल अनूप जाना ने एेसा करने से रोका. यू टर्न कर डाउन लाइन में कार लाने को कहा. आरोप है कि यह सुनते ही राजकुमार भड़क गये और कांस्टेबल को कार से धक्का मारते हुए डाउन लाइन में जाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान एक बड़ी गाड़ी को आते देख उन्होंने अपनी कार रोक दी. कांस्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी अपने सीनियर को दी. इस दौरान फोरशोर रोड पर जाम लग गया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोकनाथ चट्टोपाध्याय ने स्थिति नियंत्रित की. इस घटना को लेकर काफी देर तक वहां हंगामे की स्थिति बनी रही.
राजकुमार तिवारी के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का आदेश नहीं मानने, वन-वे नियम का उल्लंघन करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत अन्य आरोप हैं. पुलिस विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है.
सुमित कुमार, डीसी ट्रैफिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement