आरोपी का नाम प्रद्युत मांझी बताया गया है. घटना सोमवार देर शाम उस समय घटी, जब पीड़िता घर पर अकेली थी. पीड़िता की तबीयत अधिक बिगड़ने के कारण उसे कोलकाता मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वह घर पर अकेली थी. पास वाले कमरे में उसकी वृद्धा दादी थी.
उसकी मां काम पर गयी थी. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए प्रद्युत उसके घर पहुंचा व दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गया. घर में अचेत हालत में मिली किशोरी को पहले उलबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया है. शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.