Advertisement
विजिलेंस अधिकारी बता 56.50 लाख लूटा
कोलकाता : इलाज के लिए 56.5 लाख रुपये लेकर अस्पताल जा रहे लोगों से दो युवकों ने 56.5 लाख रुपये लूट लिये. उन्होंने खुद को विजलेंस अधिकारी बता वारदात को अंजाम दिया. यह घटना गरियाहाट स्थित एक निजी कॉलेज के पास हुई. घटना के एक दिन बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत गरियाहाट थाना में दर्ज […]
कोलकाता : इलाज के लिए 56.5 लाख रुपये लेकर अस्पताल जा रहे लोगों से दो युवकों ने 56.5 लाख रुपये लूट लिये. उन्होंने खुद को विजलेंस अधिकारी बता वारदात को अंजाम दिया. यह घटना गरियाहाट स्थित एक निजी कॉलेज के पास हुई. घटना के एक दिन बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत गरियाहाट थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने इस मामले में ध्रुवज्योति मंडल (33) उर्फ देवरात सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 21 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
सोमवार को उसे अदालत में पेश करने पर 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़ित युवकों के नाम कुंतल घोष उर्फ कुणाल और अरविंद राय बर्मन है. दोनों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके पिता की तबीयत बहुत खराब है. इलाज के लिए 56.5 लाख रुपये जमा कराने कार से अस्पताल जा रहे थे. गरियाहाट में बासंती देवी कॉलेज के पास दो आरोपियों ने कार रुकवाई और खुद को विजलेंस विभाग का अधिकारी बताया. इसके बाद दोनों को रुपये के साथ अपनी कार में बिठा कर साथ चलने को कहा. कुछ दूर जाने के बाद उन लोगों ने दोनों भाइयों को कार से नीचे उतारा और रुपये लेकर फरार हो गये.
कुणाल और अरविंद का कहना है कि शुरुआत में उन्हें लगा कि दोनों असल में विजलेंस अधिकारी हैं. बाद में संदेह होने पर एक दिन बाद रविवार शाम को गरियाहाट थाना पहुंच पूरी बात बतायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्रुवज्योति मंडल को 21 लाख रुपये के साथ सरत घोष गार्डेन रोड से गिरफ्तार कर लिया.
दूसरा आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी शिकायतकर्ताओं का परिचित बताया जा रहा है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि इस मामले की जांच में कई सवाल अब भी बरकरार है. दोनों ने एक दिन बाद क्यों थाने में शिकायत दर्ज करायी, असल में उनके पिता की अस्पताल में हालत कैसी है. इतने भारी संख्या में यह रुपये लेकर अस्पताल जा रहे थे, आरोपियों को इसकी खबर कैसे लगी. आरोपियों के नाम से शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायतकर्ता आरोपी को कैसे पहचानते थे. इन सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस गिरफ्तार आरोपी के साथ शिकायतकर्ताओं से भी पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement