कोलकाता: रात के अंधेरे में घर में अकेली मां-बेटी को हथियार दिखा कर घर से लाखों रुपये के जेवरात लूट कर दो बदमाश भाग निकले. घटना हरिदेवपुर इलाके के कालीतल्ला रोड में सोमवार देर रात घटी. हैरानी की बात तो यह है कि जिस मकान में यह घटना घटी. पीड़ित महिला का पति उसी इमारत का चौकीदार है.
सोमवार रात वह अपने ही मकान की रखवाली कर रहा था और यह घटना घटी. जिसकी भनक उसे भी नहीं लगी. घटना के बाद पीड़ित मां श्रीजा धर (37) ने इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी है. तीन मंजिला इमारत के तीसरे तल्ले पर वह अपने बेटी व पति के साथ रहती है. सोमवार को छत का दरवाजा बंद करना वह भूल गयी थी, अचानक दो युवक छत के रास्ते उसके घर में घुसे और हथियार दिखाकर उसके कमरे की आलमारी से चार भरी सोना व कुछ रुपये लेकर भाग निकले.
जब तक वह शोर मचाती तब तक सभी काफी दूर निकल चुके थे. इस घटना की जानकारी उसने नीचे कॉलोनी पर ड्यूटी कर रहे पति को बतायी. प्राथमिक जांच में पुलिस ने पीड़िता के पति से पूछताछ की, जिसमें उसने किसी व्यक्ति को इमारत के अंदर जाते नहीं देखा. पुलिस को शक है कि इमारत के बाहर से किसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.