केंद्र सरकार के इस फैसले से एक तरफ देश में काला धन वापस आयेगा. वहीं दूसरी तरफ सीमा से अवैध तस्करी खत्म हो जायेगी. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे वर्ष में अब तक सीमा पर से वे एक करोड़ 35 लाख 90 हजार 500 रुपये के जाली नोट के साथ तकरीबन 10 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार कर चुके हैं.
Advertisement
सीमा पर कम होगी जाली नोटों की तस्करी
कोलकाता: जाली नोटों की तस्करी का हब बन गया मालदह जिला जहां आये दिन स्थानीय पुलिस, बीएसएफ व एनआइए की छापामारी में लाखों की संख्या में जाली नोट बॉर्डर इलाके जब्त किये जा रहे हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 500 व एक हजार रुपये के बंद करने के इस फैसले […]
कोलकाता: जाली नोटों की तस्करी का हब बन गया मालदह जिला जहां आये दिन स्थानीय पुलिस, बीएसएफ व एनआइए की छापामारी में लाखों की संख्या में जाली नोट बॉर्डर इलाके जब्त किये जा रहे हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 500 व एक हजार रुपये के बंद करने के इस फैसले से सीमा पर तस्करों द्वारा जाली नोट की तस्करी कुछ महीनों के लिए खत्म हो जायेगी.
वहीं दूसरी तरफ सोने की तस्करी के आरोप में कुल 21 स्वर्ण तस्करों को पकड़ चुके हैं. उनके पास से 21 किलो सोना बरामद किया जा चुका है. इन सभी स्थिति को देखते हुए जाली नोट पर रोकथाम व कालाधन वापसी के लिए केंद्र सरकार के इस फैसले को पुलिस कर्मी सही करार दे रहे हैं. उनका मानना है कि इससे कहीं लोगों को समस्या होगी, लेकिन कहीं फायदा भी होगा जो आम लोगों व देश के हित के लिए होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement