कोई व्हाट्सएप व फेसबुक में मशगूल रहता है तो कोई गेम खेलता रहता है. नवान्न में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी अधिकारियों को यह सच्चाई दिखायी दी. यह देख अधिकारियों के हाेश उड़ गये. नवान्न जैसे वीवीआइपी जोन में सुरक्षाकर्मी अगर सुरक्षा प्रदान करने के बजाय हर वक्त मोबाइल में व्यस्त रहते हैं तो इस स्थिति में कभी भी मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों व प्रशासन के आला अधिकारियों की सुरक्षा में कभी भी चूक होने की आशंका है. यह देखते ही पुलिस के उच्चाधिकारियों ने फौरन पुलिसकर्मियों के मोबाइल व्यवहार पर एक तरह से पाबंदी लगा दी. इसके साथ ही नवान्न परिसर में हेडफोन के व्यवहार पर भी पाबंदी लगा दी गयी है.
Advertisement
नवान्न में पुलिसवालों के मोबाइल पर रहेगी नजर
कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न भवन में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन पर अब आला अधिकारियों की हर वक्त नजर रहेगी, फलस्वरूप अब वह पहले की तरह अपने मोबाइल फोन में व्यस्त नहीं रह पायेंगे. इस संबंध में शनिवार सवेरे उच्च पुलिस अधिकारियों ने नवान्न में तैनात निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए नये नियम का […]
कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न भवन में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन पर अब आला अधिकारियों की हर वक्त नजर रहेगी, फलस्वरूप अब वह पहले की तरह अपने मोबाइल फोन में व्यस्त नहीं रह पायेंगे.
इस संबंध में शनिवार सवेरे उच्च पुलिस अधिकारियों ने नवान्न में तैनात निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए नये नियम का एलान किया, जिसके अनुसार अब पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त मोबाइल का व्यवहार नहीं करेंगे, केवल बेहद जरूरी अथवा घर से आनेवाला कॉल ही वह रिसिव कर पायेंगे. जो पुलिसवाले इस नये नियम का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आला पुलिस अधिकारियों को यह शिकायत मिली थी कि नवान्न की सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मी हर वक्त अपने मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement