पुलिस का अनुमान है कि दोनों को इस बात का अंदाजा है कि पुलिस घटना के बाद उनके परिवार व दोस्तों तक उसकी तलाश में पहुंचेगी लेकिन अन्य रेड लाइट इलाके में छिपने पर पुलिस का वहां तक पहुंचना मुश्किल होगा. इसके कारण प्राथमिक अनुमान है कि दोनों भागकर किसी रेडलाइट इलाके में ही जाकर छिपी हैं. इसके कारण उनकी तलाश के लिए पुलिस महानगर व इसके आसपास के रेडलाइट इलाके में अपने मुखबिरों को किशोरियों की तसवीर भेजकर अब वहां उनकी तलाश कर रही है.
Advertisement
रेडलाइट इलाकों में हो रही फरार किशोरियों की तलाश
कोलकाता : सोनागाछी के नीलमनि मित्र स्ट्रीट में बुधवार को महिला केयरटेकर कविता राय (55) की निर्मम तरीके से हत्या के बाद वहां से फरार दो किशोरियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों किशोरियां देह व्यापार से जुड़ने ही बनगांव से कोलकाता आयी थी. इसी […]
कोलकाता : सोनागाछी के नीलमनि मित्र स्ट्रीट में बुधवार को महिला केयरटेकर कविता राय (55) की निर्मम तरीके से हत्या के बाद वहां से फरार दो किशोरियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों किशोरियां देह व्यापार से जुड़ने ही बनगांव से कोलकाता आयी थी. इसी कारण वह कविता की हत्या के बाद भागकर किसी महानगर या इसके आसपास के अन्य रेडलाइट इलाके में ही जाकर छिपी हो सकती हैं.
लालबाजार के होमेशाइड विभाग के जांच अधिकारिओं का यह दावा है कि जल्द दोनों किशोरियां उनकी गिरफ्त में होंगी. इसके बाद उनसे पूछताछ में घटना के दिन असल में क्या हुआ था. इसका पता चल सकेगा. इधर दूसरी तरफ शुक्रवार को घटनास्थल पर फॉरेंसिक विभाग के कर्मी पहुंचे. उन्होंने वहां से रक्त के नमूने इकट्ठे किये. कुछ नमूनों को जांच के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गमछे से गला दबाने से नहीं, बल्कि कविता की मौत सिर पर लोढ़े से अनगिनत प्रहार करने से हुई है. फिलहाल दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement