Advertisement
हत्या में लापता किशोरियों का हाथ!
कोलकाता. बड़तल्ला इलाके के सोनागाछी में बुधवार सुबह निजी स्वयंसेवी संस्था की महिला केयरटेकर कविता राय (55) की निर्मम हत्या के पीछे कमरे से फरार दोनों किशोरियों का ही हाथ है. प्राथमिक जांच में लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम व बड़तल्ला थाने की पुलिस पूरी तरह से मामले में उनके हाथ होने के प्रति […]
कोलकाता. बड़तल्ला इलाके के सोनागाछी में बुधवार सुबह निजी स्वयंसेवी संस्था की महिला केयरटेकर कविता राय (55) की निर्मम हत्या के पीछे कमरे से फरार दोनों किशोरियों का ही हाथ है. प्राथमिक जांच में लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम व बड़तल्ला थाने की पुलिस पूरी तरह से मामले में उनके हाथ होने के प्रति आश्वस्त है.
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या में दो लोगों के शामिल होने की बात कही गयी है. पुलिस का कहना है कि जांच में कमरे से कविता राय के अलावा सिर्फ दो किशोरियों के ही फिंगरप्रिंट मिले हैं. इससे साबित होता है कि कविता के अलावा दो लोगों किशोरियों को छोड़कर अन्य तीसरा कोई वहां मौजूद नहीं था. वहीं घटना की खबर पाकर वहां पहुंची पुलिस किशोरियों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर उनका स्केच बनाकर विभिन्न थानों में भेजने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा किशोरियों और उनके प्रेमी के दोस्तों के घर का पता लगाकर वहां भी किशोरियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कमरे की जांच में पता चला कि दोनों किशोरियां जब से यहां लायी गयी थीं, तब से वहां से भागने की कोशिश में थीं. इसके पहले मंगलवार रात को भी दोनों किशोरियां शॉर्ट स्टे होम की केयरटेकर कविता राय से उलझ चुकी थीं. परिवारवालों के वहां पहुंचने के पहले ही दोनों को वहां से निकलना था. कमरे की स्थिति व वहां से मिले सबूत के आधार पर पुलिस आश्वस्त है कि कत्ल के पीछे दो लोगों का ही हाथ है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement