19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ की हिरासत में जाली नोटों का सरगना

कोलकाता. लालबाजार के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने जाली नोट के सरगना बकुल शेख (44) को मालदा पुलिस से अपने कब्जे में लिया है. मालदा से उसे महानगर लाकर सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान उसे 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. एसटीएफ सूत्रों […]

कोलकाता. लालबाजार के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने जाली नोट के सरगना बकुल शेख (44) को मालदा पुलिस से अपने कब्जे में लिया है. मालदा से उसे महानगर लाकर सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान उसे 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले महानगर से जाली नोट के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. अधिकतर तस्करों ने पूछताछ में बकुल शेख के नाम का खुलासा किया था. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि मालदह में रहकर बकुल शेख महानगर समेत देश भर के कई शहरों के तस्करों को जाली नोट की सप्लाई करता था. कई तस्करों से पूछताछ में बकुल का नाम सामने आने के बाद एसटीएफ की टीम को काफी दिनों से बकुल की तलाश थी.
मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि हाल ही में पता चला कि मालदह पुलिस ने बकुल को गिरफ्तार किया है और वह उनकी हिरासत में है. लिहाजा उनके यहां पुलिस हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद एसटीएफ की तरफ से बकुल को अपने हिरासत में लेने का स्थानीय अदालत में आवेदन किया गया. इसकी इजाजत मिलने के बाद उन्हें मालदह से कोलकाता लाकर सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां बकुल को 11 दिनों के लिए एसटीएफ की हिरासत में भेजा गया है. एसटीएफ अधिकारियों का दावा है कि जाली नोट के धंधे के बारे में उससे पूछताछ में काफी अहम खुलासे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें