इसमें प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में रविवार देर रात तक कुल 417 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि तेज आवाज माइक बजाकर दूसरों को परेशान करने के आरोप में कुल 383 लोगों की गिरफ्तारी हुई. वहीं रविवार की देर रात तक विभिन्न इलाकों से कुल 284 किलो प्रतिबंधित पटाखा पुलिस ने जब्त किया है. रविवार को गिरफ्तार लोगों में उत्तर कोलकाता से कुल 93, दक्षिण कोलकाता से 146, सेंट्रल कोलकाता से 121, इएसडी से 101, एसइडी 90, एसएसडी 87, एसडब्लूडी 96 व पोर्ट डिविजन से 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं रविवार की तुलना में शनिवार को प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 328 व लोगों को परेशान करने के आरोप में विभिन्न इलाकों से कुल 389 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं पहले दिन कुल 387.7 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त हुए थे. पुलिस के मुताबिक, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रोशनी के पर्व, दीपावली को रोशनी के बीच मनाने के प्रति काफी लोग जागरूक हुए हैं. इसी कारण गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रतिबंधित पटाखे काफी कम फोड़े गये हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष की तुलना में अगले वर्ष और अधिक लोग जागरुक होंगे.