Advertisement
मुख्यमंत्री ने किया पश्चिम मेदिनीपुर का दौरा रद्द
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार का पश्चिम मेदिनीपुर दौरा रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री दुर्घटना में घायल अपने भतीजे व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ रहना चाहती हैं. 18 अक्तूबर को दुर्गापुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में घायल अभिषेक बनर्जी अब उबर रहे हैं. इस हादसे में […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार का पश्चिम मेदिनीपुर दौरा रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री दुर्घटना में घायल अपने भतीजे व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ रहना चाहती हैं. 18 अक्तूबर को दुर्गापुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में घायल अभिषेक बनर्जी अब उबर रहे हैं. इस हादसे में अभिषेक की बायीं आंख पर गहरी चोट लगी थी, जिसके लिए मंगलवार को 19 डॉक्टरों की एक टीम ने तीन घंटे तक प्लास्टिक सर्जरी की.
डॉक्टरों ने उन्हें अगले 72 घंटे तक कड़ी निगरानी में रखने की बात कही है. बेलव्यू नर्सिंग होम ने अभिषेक से मिलने पर पाबंदी लगा रही है. पिछले छह दिनों में शहर का यह नामचीन नर्सिंग होम तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर के रूप में तब्दील हो चुका है. पार्टी के सभी बड़े व छोटे नेता अभिषेक के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए यहां लगातार आ-जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement