बालुरघाट: जीरा की तस्करी रोकने के दौरान तस्करों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच हुए संघर्ष में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गये. इस घटना में 15 ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है.
यह घटना हिली थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा के उजल इलाके में घटी है. एक घायल बीएसएफ जवान व तीन ग्रामीणों को बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. शुक्रवार रात जब तस्कर जीरा बांग्लादेश भेजने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ ने इसमें बाधा दिया. उसके बाद ही तस्करों ने ईंट व पत्थरबाजी शुरू कर दी. तस्करों ने गांव की कुछ महिलाओं व पुरुषों को भी बीएसएफ के खिलाफ भड़का दिया. वे लोग भी बीएसएफ के साथ भिड़ गये.
बाद में बीएसएफ ने हालात को देखते हुए लाठीचार्ज किया. इस घटना में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गये. 15 गांववाले भी घायल हुए हैं. गांववाले व बीएसएफ इस घटना को लेकर एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित किया. पुलिस पूरे मामले को देख रही है.