19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी स्थिति सामान्य नहीं

इलाके के लोगों और व्यापारियों में दहशत खड़गपुर. मुहर्रम के जुलुस को लेकर भड़की हिंसा के बाद चौथे दिन भी गोलबाजार की स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं. व्यापारी दहशत में हैं. बाजार और दुकानें बंद होने के कारण शहरवासियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. सब्जियों के भाव […]

इलाके के लोगों और व्यापारियों में दहशत
खड़गपुर. मुहर्रम के जुलुस को लेकर भड़की हिंसा के बाद चौथे दिन भी गोलबाजार की स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं. व्यापारी दहशत में हैं. बाजार और दुकानें बंद होने के कारण शहरवासियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. हालांकि शहर के खरीदा, मालिंचा, ट्रॉफिक, इदा और कौशल्या मोड़ की स्थिति थोड़ी सामान्य जरूर हुई है, लेकिन इलाके के लोगों और व्यापारियों में दहशत बरकरार है.
रविवार को खड़गपुर के एसडीपीओ संतोष कुमार मंडल और खड़गपुर नगर थाना प्रभारी ज्ञानदेव प्रसाद साव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का दस्ता गोलबाजार पहुंचा और लाउड स्पीकर से व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे निडर और बेफिक्र होकर दुकानें खोलें. उन्हें पूरी तरह सुरक्षा दी जायेगी. इसी बीच महिलाओं का एक दल गोलबाजार पहुंचा और व्यापारियों को चेतावनी दी कि जब तक मामला पूरी तरह शांत नहीं हो जाता, तब तक वे अपनी दुकानें नहीं खोलें और हिंसा के शिकार पीड़ितों का साथ दें.
पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में कुछ महिलाओं को पकड़ कर थाने ले जाया गया. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उनके परिवार के पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हिंसा में उन लोगों का हाथ नहीं है. पुलिस पक्षपात कर रही है. इलाके के तृणमूल नेताओं ने भी व्यापारियों से दुकानें खोलने की अपील की, लेकिन व्यापारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. व्यापारियों का कहना है कि वे दहशत में हैं. इधर हिंसा के चौथे दिन भी शहर में सुरक्षा काफी कड़ी थी. धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें