गौरतलब है कि हृदय, लीवर, किडनी सहित अन्य अंगों के प्रत्यारोपण के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. महानगर के कई निजी अस्पतालों के पास लीवर व किडनी प्रत्यारोपण के लाइसेंस है, लेकिन हृदय प्रत्यारोपण के लिए महानगर के निजी व सरकारी अस्पतालों के पास यह लाइसेंस नहीं है. कई निजी अस्पतालों ने लाइसेंस के लिए स्वास्थ्य भवन में आवेदन किया है.
इन अस्पतालों में अपोलो ग्लेनिगल्स भी शामिल है. स्वास्थ्य भवन के वरिष्ठ अधिकारी डॉ एके सरकार ने बताया कि एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में आधारभूत ढांचे का विकास तेजी से किया जा रहा है. हृदय प्रत्यारोपण के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पीजी की ओर से भी बहुत जल्द आवेदन किया जायेगा.