11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में भी जल्द शुरू होगा हृदय प्रत्यारोपण

कोलकाता. देह व अंग दान के मामले में पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे है. देह दान के क्षेत्र में लोग कुछ जागरूक हुए भी हैं लेकिन अंग दान के मामले में राज्य की हालत काफी खराब है लेकिन विगत कुछ वर्षों में अंग दान के मामले में बंगाल में […]

कोलकाता. देह व अंग दान के मामले में पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे है. देह दान के क्षेत्र में लोग कुछ जागरूक हुए भी हैं लेकिन अंग दान के मामले में राज्य की हालत काफी खराब है लेकिन विगत कुछ वर्षों में अंग दान के मामले में बंगाल में हालात बदले हैं. इसी वर्ष महानगर के दो निजी अस्पतालों में ब्रेन डेथ हो चुके दो व्यक्ति का लीवर प्रत्यारोपण किया गया था. इस घटना के बाद लोग अंग दान को लेकर जागरूक हुए हैं.

गौरतलब है कि हृदय, लीवर, किडनी सहित अन्य अंगों के प्रत्यारोपण के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. महानगर के कई निजी अस्पतालों के पास लीवर व किडनी प्रत्यारोपण के लाइसेंस है, लेकिन हृदय प्रत्यारोपण के लिए महानगर के निजी व सरकारी अस्पतालों के पास यह लाइसेंस नहीं है. कई निजी अस्पतालों ने लाइसेंस के लिए स्वास्थ्य भवन में आवेदन किया है.

इन अस्पतालों में अपोलो ग्लेनिगल्स भी शामिल है. स्वास्थ्य भवन के वरिष्ठ अधिकारी डॉ एके सरकार ने बताया कि एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में आधारभूत ढांचे का विकास तेजी से किया जा रहा है. हृदय प्रत्यारोपण के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पीजी की ओर से भी बहुत जल्द आवेदन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें