अब उनकी स्क्रूटनी व कागजातों का वैरीफिकेशन किया जायेगा. जिला व काउंसिल वाइस वैरीफिकेशन के लिए अलग-अलग तारीख, समय व व स्थान की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है. आवेदकों को इसकी सूचना मोबाइल पर एसएमएस व इमेल द्वारा भी दी जायेगी.
Advertisement
टेट के योग्य अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी 19 अक्तूबर से
कोलकाता: प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नयी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा करनेवाले टेट (टीर्चस एलिजेबिलेटी टेस्ट) 2014 के सफल उम्मीदवारों के लिए स्क्रूटनी व वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक जारी रहेगी. वाइवा इंटरव्यू व एप्टीट्यूट टेस्ट के बाद टेट के सफल आवेदकों को नौकरी के लिए नियुक्ति […]
कोलकाता: प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नयी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा करनेवाले टेट (टीर्चस एलिजेबिलेटी टेस्ट) 2014 के सफल उम्मीदवारों के लिए स्क्रूटनी व वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक जारी रहेगी. वाइवा इंटरव्यू व एप्टीट्यूट टेस्ट के बाद टेट के सफल आवेदकों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र का इंतजार है. इसी लक्ष्य के लिए अब बोर्ड ने गुरुवार को नयी सूचना जारी की है.
इससे पहले बोर्ड द्वारा गत 25 सितंबर को टेट परीक्षार्थियों के लिए एक अधिसूचना जारी की गयी थी. इस क्रम में जिन आवेदकों ने वाइवा इंटरव्यू व एप्टीट्यूट टेस्ट दिया था, उनकी स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि इन आवेदकों ने बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार सरकारी मान्यता प्राप्त व सरकारी स्पोन्सर्ड प्राइमरी व जूनियर बेसिक स्कूल्स में असिस्टेंट टीचर्स के पद के लिए आवेदन किया था. इन आवेदकों ने जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल्स के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में ही आवेदन किया था.
रजिस्ट्रेशन के समय आवेदकों द्वारा जमा किये गये सभी कागजात के ओरिजनल, दो फोटो, सेल्फ अटेस्टेड मार्क्सशीट प्रति, माध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड व बोर्ड व काउंसिल द्वारा जारी प्रमाणपत्र लाने के लिए कहा गया है.
स्क्रूटनी में आवेदकों को दो साल के डीइआइइडी प्रमाणपत्र व टीइटी (टेट) का ओरिजनल एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. टेट के योग्य परीक्षार्थियों की भरती से अब स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement