कोलकाता: राज्यसभा चुनाव में वाम मोरचा के उम्मीदवार ऋतब्रत बनर्जी को सबसे अधिक 57 मत मिले. विधानसभा में वाम मोरचा के विधायकों की संख्या 61 है. एक विधायक नारायण मुखर्जी मतदान नहीं किये, जबकि तीन विधायक तृणमूल के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.
इससे 57 विधायकों का मत अकेले ऋतव्रत को मिला, जबकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों में सबसे अधिक मत जोगेन चौधरी को 50 मत मिला. मिथुन व केडी सिंह को 49-49 मत मिले.
अहमद हसन इमरान को 47 मत तथा सबसे कम मत मलीहाबादी को 37 मत मिले. इसमें कांग्रेस के 36 व शिखा मित्र के एक मत शामिल हैं. कांग्रेस के विधायकों की संख्या 38 है. इसमें दो विधायक सुनील चंद्र राय व इमानी विश्वास ने तृणमूल उम्मीदवार हसन इमरान के पक्ष में मतदान किया था.
तृणमूल कांग्रेस के चारों उम्मीदवारों को कुल 195 मत मिले. तृणमूल कांग्रेस के कुल विधायक 186 हैं. चांद मोहम्मद के शामिल होने से यह 187 हो गया है. गोरखा जनमुक्ति मोरचा के तीन विधायकों के समर्थन से 190 हो गया. कांग्रेस के दो विधायक व वाममोरचा के तीन विधायकों के मत देने से कुल पांच मत और बढ़ गये. इस तरह से तृणमूल को कुल 195 मत मिले.