उन्होंने कहा कि पूजा के बाद मोहम्मद शोहराब को उनकी यूनियन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें नि:शुल्क एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जायेगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने टैक्सी चालकों को केवल टैक्सी रिफ्यूजल के साथ जोड़ दिया है. अच्छे कार्य करने के बावजूद कभी पुरस्कृत नहीं किया जाता है, ताकि उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिले.
उन्होंने कहा कि 2012 के बाद टैक्सियों का किराया नहीं बढ़ा है, जबकि प्राइवेट टैक्सी ओला व उबेर मनमाने ढंग से किराया वसूल रहे हैं. इस बारे में सरकार चुप है. टैक्सी रिफ्यूजल व रिसोल टायर के नाम पर मनमाने ढंग से केस लादे जा रहे हैं. हावड़ा पुलिस आयुक्त से शिकायत भी की गयी थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है. अगर सरकार का यही रवैया रहा, तो वे लोग पूजा के बाद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.