कोलकाता: लाखों निवेशकों से धोखाधड़ी करने के आरोपी सारधा ग्रुप के चेयरमैन सुदीप्त सेन और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अब आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. सारधा समूह के डूबने के बाद खुदकुशी करने वाली महिला उर्मिला प्रमाणिक के पुत्र भोला प्रमाणिक ने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाने में केस दर्ज करवाया है.
भोला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सारधा के मालिक सुदीप्त सेन, बारुईपुर जोन के जनरल मैनेजर अरिंदम दास उर्फ बुंबा, असिस्टेंट जनरल मैनेजर सत्यजीत बसु समेत कंपनी के कई अधिकारियों ने उसकी मां को जान देने के लिए उकसाया था.
बारूईपुर पुलिस सुदीप्त से कर सकती है पूछताछ
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने, 120 के तहत आपराधिक षड्यंत्र रचने, 406 के अंतर्गत भरोसा तोड़ने व 420 के तहत जालसाजी करने का मामला दर्ज किया है. बारुईपुर पुलिस इस मामले में सुदीप्त सेन से पूछताछ कर सकती है.
वहीं, अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. इधर, पता चला है कि सारधा घोटाले के सामने आने के बाद से फरार अरिंदम दास उर्फ बुंबा के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी काफी संपत्ति का पता चला है. साथ ही कई कागजात भी हाथ लगे हैं. बुंबा वही शख्स है, जिसके खिलाफ सुदीप्त ने आरोप लगाया था कि वह सारधा चिट फंड कंपनी का लगभग 60 करोड़ रुपये लेकर चंपत हो गया है.