कोलकाता: रात के अंधेरे में एक व्यक्ति को छूरा मारते समय बदमाश को लोगों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना हरिदेवपुर इलाके के चरियाल खाल के निकट बंग कॉलोनी के पास घटी.
पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने देखा कि इलाके में एक अंधेरे सुनसान जगह पर एक 27 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ काफी जोरदार झगड़ा कर रहा है.
लोगों के सामने ही एक ने दूसरे व्यक्ति पर देखते ही देखते धारदार छूरे से वार करना शुरू कर दिया. वह उसे जान से मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाने के लोगों ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भरती किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसके होश में आने के बाद ही उसका बयान लेकर आरोपी पर शिकायत दर्ज होगी. तब तक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में रखा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.