17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार में अधिक व्यस्त है केंद्र

मोदी सरकार पर फिर ममता ने साधा निशाना, कहा स्वच्छता का प्रचार करना आसान है, पर उसे निभाना है मुश्किल केंद्र ने स्वच्छता अभियान 2014 में आरंभ किया, हमने 2013 में ही निर्मल बांग्ला अभियान शुरू किया था संयुक्त राष्ट्र ने माटी उत्सव 2013 में शुरू किया, जबकि हम 2012 में ही इसका आरंभ कर […]

मोदी सरकार पर फिर ममता ने साधा निशाना, कहा
स्वच्छता का प्रचार करना आसान है, पर उसे निभाना है मुश्किल
केंद्र ने स्वच्छता अभियान 2014 में आरंभ किया, हमने 2013 में ही निर्मल बांग्ला अभियान शुरू किया था
संयुक्त राष्ट्र ने माटी उत्सव 2013 में शुरू किया, जबकि हम 2012 में ही इसका आरंभ कर चुके थे
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि कुछ लोग केवल प्रचार करने में व्यस्त रहते हैं. रविवार दोपहर एकडलिया एवरग्रीन दुर्गा पूजा के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा अब एक वैश्विक उत्सव का रूप धारण कर चुका है. दुनिया भर में लोग हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मना रहे हैं. लोग हमें लंदन, अमेरिका, इस्राइल, यूपी, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली आदि जगहों से फोन कर कहते हैं कि हम लोग यहां दुर्गा पूजा मना रहे हैं. यह सुन कर बेहद खुशी होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा थीम विश्व बांग्ला कामयाबी की आेर आगे बढ़ रहा है.
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि स्वच्छता का प्रचार करना आसान है, पर उसे निभाना मुश्किल है. केंद्र ने स्वच्छता अभियान 2014 में आरंभ किया, पर हम लोगों ने 2013 में ही निर्मल बांग्ला अभियान शुरू कर दिया था. संयुक्त राष्ट्र ने माटी उत्सव 2013 में शुरू किया, जबकि हम लोग 2012 में ही इसका आरंभ कर चुके थे. हमारी सोच को आधार बना कर संयुक्त राष्ट्र ने इसकी शुरुआत की. आज एक बार फिर यह सच साबित हो रहा है कि जो बंगाल आज सोचता है, दुनिया उस पर बाद में विचार करती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के जिन 12 जिलों का स्वच्छता के लिए चयन हुआ, उसमें से चार जिले पश्चिम बंगाल के हैं. इन चार जिलों में प्रत्येक घर में हम लोगों ने शौचालय बना दिया है.
इस वर्ष दक्षिण 24 परगना व बर्दवान जिला काे निर्मल बांग्ला जिला घोषित कर दिया जायेगा. अगले वर्ष छह जिले को और उसके बाद आठ जिले को निर्मल बांग्ला जिला बनाया जायेगा. मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 2019 की बात कर रहे हैं, वे आकाश की आेर ताक रहे हैं. हमारे पास पैसा नहीं है, पर हमें काम करना आता है. किसी योजना को सफल बनाने के लिए काम आना जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेगा के क्षेत्र में हम लोग देश में सबसे आगे हैं. कृषि के क्षेत्र में बंगाल को लगातार चार वर्ष से कृषि क्रमण पुरस्कार मिल रहा है. केंद्र ने बेटी बचाआे अभियान के लिए जिस फंड का एलान किया है, उससे तो प्रत्येक राज्य को तीन करोड़ भी नहीं मिलेगा, जबकि हमारी कन्याश्री परियोजना 1000 करोड़ रुपये की है. हम लोग छात्र-छात्राआें को मुफ्त में पुस्तक, यूनिफार्म, बैग, जूते आदि दे रहे हैं. गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई व शुभकामना दी. रविवार को मुख्यमंत्री ने एकडलिया एवरग्रीन के अलावा त्रिधारा, सिंघीपार्क, बालीगंज कल्चरल, हिंदुस्तान पार्क लेक पल्ली आदि पूजा पंडालों का भी उदघाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें