12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उनमिश ने दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

कोलकाता. उनमिश ने दिव्यांग बच्चों (डेवलपमेंटल डिसआर्डर, ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल पाल्सी, सेंसोरी व लर्निंग डिसआर्डर से पीड़ित) को लेकर एग्री-हार्टिकल्चर सोसाइटी ऑफ इंडिया में ‘एक मुस्कान के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने किया. इस अवसर पर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री […]

कोलकाता. उनमिश ने दिव्यांग बच्चों (डेवलपमेंटल डिसआर्डर, ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल पाल्सी, सेंसोरी व लर्निंग डिसआर्डर से पीड़ित) को लेकर एग्री-हार्टिकल्चर सोसाइटी ऑफ इंडिया में ‘एक मुस्कान के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने किया. इस अवसर पर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, लॉ मार्टिनियर फॉर गर्ल्स की प्रिंसिपल रूपकथा सरकार, लोरेटो बऊबाजार की प्रिंसिपल इंद्राणी गांगुली सहित अन्य विशिष्ट हस्तियां उपस्थित थीं.
उनमिष की संस्थापक सदस्य व ट्रस्टी नीता दीवान ने बताया कि ‘एक मुस्कान के लिए’ कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए गेम, म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित कई आयोजन किये गये. प्रत्येक बच्चों को उपहार भी वितरित किये गये. दिव्यांग बच्चों को उनमिष के विशेष शिक्षकों व थेरेपिस्ट ने बच्चों को गेम खेलने में मदद की.
न्होंने कहा कि उनमिश का उद्देश्य है कि सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चे सिर ऊंचा कर समाज में जीवन व्यतीत कर सकें. उन्हें इस योग्य बनाना होगा कि वे किसी पर निर्भर नहीं रहे और आत्म सम्मान के साथ-साथ अपने जीवन व करियर को अपना सके. इस अवसर पर समाजसेवी व उद्योगपति सुशील गोयनका ने उनमिश के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे दिव्यांग बच्चों को जीवन की नयी दिशा मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें