हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम, 11 दिवसीय शारदीय नवरात्र सह दुर्गापूजा महोत्सव के प्रथम दिन ही माता रानी की भक्ति में सराबोर हो गया. इसका शुभारंभ शनिवार की सुबह मंदिर के पट खुलने के पश्चात मां जगदम्बा की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ. मंदिर में पहाड़ों पर नव दुर्गा की अलग-अलग झांकियां, पहाड़ पर ही मां वैष्णो देवी द्वारा भैरव वध की झांकी व पूरे मंदिर प्रांगण में चतुर्दिक मां के विविध मंत्रों व मर्मस्पर्शी झांकियों से सजे माता रानी के भव्य दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी.
महोत्सव के मुख्य आकर्षण सामूहिक अखंड दीप प्रज्जवलन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और संकल्प के पश्चात् स्वयं दीप प्रज्जवलित किये. मां भवानी के सुमधुर भजनों पर मां की भक्ति में गोते लगाते भक्तों ने सामूहिक आरतियों में भी हिस्सा लिया. शाम होते-होते मां जगदम्बा का पूरा दरबार भव्य सज्जा के साथ-साथ सैकड़ों अखंड दीपों से जगमगा उठा. मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद कुमार टिबड़ेवाल ने बताया कि मां दुर्गा के साथ ही मंदिर में स्थित बाबा श्याम के दरबार श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा.
अनेक भक्तों ने अपनी कुल देवियों श्री राणीसती दादी, श्री देवसर भवानी माता, श्री जीण माता और श्री शाकम्भरी माता के दरबारों में भी धोक लगायी. प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि शारदीय नवरात्र की अवधि में मंदिर में होनेवाली सभी पांचों आरतियों को सामूहिक आरती का रूप दिया गया है. इस नवरात्र महोत्सव के दौरान मंदिर में लाखाधिक भक्तों के समागम की संभावना है. यह महोत्सव विजया दशमी (11 अक्तूबर) तक चलेगा.