Advertisement
जेयू को भारत की टॉप यूनिवर्सिटी का दरजा
जेयू के कामकाज व अन्य मापदंड के आधार पर मिला है अच्छा रैंक कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) को राज्य सरकार द्वारा संचालित भारत की टॉप यूनिवर्सिटी का रैंक दिया गया है. विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा टॉप यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है. वहीं कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने भी […]
जेयू के कामकाज व अन्य मापदंड के आधार पर मिला है अच्छा रैंक
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) को राज्य सरकार द्वारा संचालित भारत की टॉप यूनिवर्सिटी का रैंक दिया गया है. विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा टॉप यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है. वहीं कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने भी गत वर्ष की तुलना में इस बार बेहतरीन काम किया है, लेकिन इस श्रृंखला में इसका नंबर दूसरा है. जेयू के कामकाज व अन्य मापदंड के आधार पर अच्छा रैंक मिला है.
इस विषय में जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो सुरंजन दास ने बताया कि यहां कुछ रिसर्च कार्य बढ़ाये जायेंगे. राज्य सरकार के सहयोग से यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरह बेहतरीन संस्थान बनाया जायेगा. रिसर्च के मामले में जेयू अभी भी पीछे है.
इसके इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जायेगा. विदेश से आनेवाले शिक्षाविदों व अतिथियों के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का गेस्ट हाउस व होस्टल नहीं है, जिसके कारण अनुसंधान कार्यों में तेजी नहीं आ रही है. इस नजरिये से यूनिवर्सिटी के कामकाज को ज्यादा बेहतरीन किया जायेगा. उनका कहना है कि दूसरी यूनिवर्सिटियों में रिसर्च व विदेशी विद्वानों के आवास, अध्यापन व रिसर्च के लिए कई सारी सुविधाएं हैं. जेयू को फिलहाल एल्युमनाई द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement