सूत्रों के अनुसार, विगत 17 सितंबर को साउथ पोर्ट इलाके की रहनेवाली रोशन आरा (60) और पड़ोस में रहनेवाले दंपती नौशाद और मुन्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी. आरोप के अनुसार, दंपति ने वृद्धा से मारपीट की. घटना के बाद वृद्धा की स्थिति गंभीर हो गयी और विगत रविवार की देर रात वृद्धा की मौत हो गयी.
मृतका के परिजनों ने आरोपी दंपती के खिलाफ साउथ पोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की गयी थी. देर रात को ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को अदालत में पेेश करने पर आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.