प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाली अंबिका जूट मिल वार्ड संख्या 57 में पड़ती है, जहां की पार्षद चैताली विश्वास हैं. वह सफाई अभियान के तहत सोमवार की सुबह में निगम टीम के साथ मिल के सामने पहुंचीं. पार्षद ने बताया कि मिल के सेक्यूरिटी इंचार्ज असित साव ने मिल के अंदर मच्छर मारने के रसायन का छिड़काव करने के लिए कहा था. इस कारण मैं उन्हें फोन कर मिल के अंदर चली गयीं. अचानक आइनटीटीयूसी नेता विश्वजीत मंडल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और पूछने लगो कि बिना इजाजत मैं वहां कैसे आ गयी. इस पर उनसे मेरी बहस हो गयी. मिल से बाहर निकलने के दौरान विश्वजीत के साथियों ने सुपरवाइजर और तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई की
Advertisement
राजनीतिक झड़प: बाली में निगम के सुपरवाइजर को पीटा, पार्षद के साथ बदसलूकी
हावड़ा. आइएनटीटीयूसी नेता से अनुमति लिये बगैर अंबिका जूट मिल में निगम टीम के साथ साफ-सफाई कराने जाना पार्षद चैताली विश्वास को महंगा पड़ गया. आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के मिल में उनके आने से आइएनटीटीयूसी नेता विश्वजीत मंडल भड़क गये. उन्होंने पार्षद के साथ बदसलूकी की. आरोप यह भी है कि विश्वजीत […]
हावड़ा. आइएनटीटीयूसी नेता से अनुमति लिये बगैर अंबिका जूट मिल में निगम टीम के साथ साफ-सफाई कराने जाना पार्षद चैताली विश्वास को महंगा पड़ गया. आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के मिल में उनके आने से आइएनटीटीयूसी नेता विश्वजीत मंडल भड़क गये. उन्होंने पार्षद के साथ बदसलूकी की. आरोप यह भी है कि विश्वजीत के समर्थकों ने निगम के सुपरवाइजर दिलीप हालदार एवं तृणमूल कार्यकर्ता माणिक घोष की पिटाई की. घायल सुपरवाइजर को जायसवाल अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत बेलूड़ थाना में दर्ज करायी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाली अंबिका जूट मिल वार्ड संख्या 57 में पड़ती है, जहां की पार्षद चैताली विश्वास हैं. वह सफाई अभियान के तहत सोमवार की सुबह में निगम टीम के साथ मिल के सामने पहुंचीं. पार्षद ने बताया कि मिल के सेक्यूरिटी इंचार्ज असित साव ने मिल के अंदर मच्छर मारने के रसायन का छिड़काव करने के लिए कहा था. इस कारण मैं उन्हें फोन कर मिल के अंदर चली गयीं. अचानक आइनटीटीयूसी नेता विश्वजीत मंडल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और पूछने लगो कि बिना इजाजत मैं वहां कैसे आ गयी. इस पर उनसे मेरी बहस हो गयी. मिल से बाहर निकलने के दौरान विश्वजीत के साथियों ने सुपरवाइजर और तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई की
सरकारी काम में किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. मैं सेक्यूरिटी इंचार्ज से बात कर वहां गयी थी, लेकिन आइएनटीटीयूसी नेता ने मेरे साथ बदसलूकी की और मुझे धमकी भी दी. मैंने पूरी घटना से हावड़ा के मेयर और मंत्री अरूप राय को अवगत कराया है.
चैताली विश्वास, पार्षद, वार्ड संख्या- 57
पार्षद चैताली विश्वास यहां पहुंचीं थीं. मिल के अंदर आने से निश्चित तौर पर एक अप्रिय माहौल बना था, लेकिन मारपीट का आरोप गलत है. मारपीट अगर हुई होगी, तो मैं वहां नहीं था. मैं टिफिन करने गया था. वार्ड में विकास का काम नहीं हुआ है. वह सिर्फ काम का ड्रामा करती हैं.
विश्वजीत मंडल, आइएनटीटीयूसी नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement