कोलकाता: पाटुली इलाके में तृणमूल समर्थकों की पिटाई, बाइक जलाने व घरों में तोड़फोड़ के आरोपी तारक दास को पकड़ने के लिए कोलकाता पुलिस ने प्रयास शुरू कर दी है. पाटुली इलाके के बाघाजतिन में उसके द्वारा बवाल की शिकायत के बाद से ही उसे दबोचने का अभियान शुरू कर दिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इसके पहले भी तारक दास के खिलाफ मारपीट व हंगामा करने की कई शिकायतें पुलिस को मिल चुकी हैं.
पोर्ट इलाके में ड्यूटी में रहने के दौरान उसके खिलाफ मारपीट के अनगिनत मामले आये थे. जिसके बाद उसे कार्य से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी थी. तारक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिली थी. माननीय न्यायाधीश द्वारा साउथ सबर्बन डिवीजन (एसएसडी) विभाग के अंतर्गत पड़नेवाले सात थानों के अंतर्गत इलाके में उसके प्रवेश पर पाबंदी के शर्त पर उसे जमानत मिली थी. लेकिन जमानत के बाद ही दो महीने पहले भी तारक दास ने अदालत का निर्देश का उल्लंघन कर उस इलाके में घुसा और लोगों की पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया था.
पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी अदालत को दी गयी थी. लेकिन रविवार की घटना के बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से फिर से तारक दास द्वारा हाइकोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करने की जानकारी दी गयी. इस जानकारी के आधार पर तारक की जमानत को रद्द करने का आवेदन अदालत में किया गया है. इस आवेदन पर सुनवाई होना बाकी है.
उधर कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाटुली की घटना के बाद स्थानीय थाने व लालबाजार के एआरएस विभाग की तरफ से तारक दास को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. घटना के बाद से वह फरार है, जल्द ही उसे दबोच लिया जायेगा.