आने वाले समय में हम लोग इस कानून को प्रभावशाली ढंग से लागू करेंगे. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ दल लोगों को बांटने व हिंसा को भड़काने का काम कर रहे हैं. राजनीति में धर्म व लोगों के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधाराआें की लड़ाई होती है. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से बकरीद शांति व सदभावना के साथ मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी तरह बहकावे में न आयें आैर शांति, आनंद, सदभावना व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ बकरीद मनायें.
Advertisement
गौ रक्षकों को मुख्यमंत्री की चेतावनी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ने तथाकथित गौ रक्षकों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो कानून अपना काम करेगा. राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाकाहारी लोग शाकाहारी भोजन खायेंगे, जबकि मांसाहारी लोग मांसाहारी भोजन करेंगे. वह लोग […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ने तथाकथित गौ रक्षकों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो कानून अपना काम करेगा. राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाकाहारी लोग शाकाहारी भोजन खायेंगे, जबकि मांसाहारी लोग मांसाहारी भोजन करेंगे. वह लोग कौन हैं जो मुझसे पूछते हैं कि मैं क्या खाऊंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी से यह आवेदन करती हैं कि गंदा खेल न खेलें. हर किसी को अपने धर्म के पालन का अधिकार है, वहीं कुछ लोग हमारे राज्य में गायों की गिनती कर रहे हैं.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि यूरोप में लोग गाय का मांस खाते हैं. आदिवासी व उत्तर पूर्व के लोग भी गाय का मांग खाते हैं. हमारे बीच भी कई ऐसे लोग हैं, जो गाय का मांस खाते हैं. यह उनकी मरजी है. कोई किसी को कुछ खाने से रोक नहीं सकता है. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई धर्म के साथ खेलने का प्रयास करेगा तो वह उसे बर्दाश्त नहीं करेंगी.
उन्होंने कहा कि आज ऐसी स्थिति हो गयी है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो लोग चालक और मरनेवाले के धर्म के बारे में सबसे पहले पूछते हैं. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर पुलिस की गाड़ी को जलाने का रिवाज सा बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में वह एक बिल ला कर यह कानून बनायेंगी कि जो कोई भी किसी प्रकार के दंगे के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसे ही उस संपत्ति का हर्जाना भरना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement