इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने के बाद मामले की सुनवाई चलने के बीच उसकी मानसिक स्थिति खराब होने के कारण 21 मार्च को अदालत के निर्देश पर उसे तपसिया इलाका स्थित पैबलब मानसिक अस्पताल में रखा गया था. तब से उस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल की तरफ से तपसिया थाने की पुलिस को बताया गया कि शुक्रवार सुबह से मेहताब आलम मोल्लाह का पता नहीं चल रहा है. पूरे अस्पताल में तलाशी लेने के बावजूद उसे नहीं ढूंढ़ा जा सका.
इसके बाद अस्पतालकर्मियों को अंदाजा हो गया कि वह अस्पताल से फरार हो गया है. इसके बाद इसकी शिकायत तपसिया थाना की पुलिस में की गयी. पुलिस ने फरार आरोपी मेहताब आलम मोल्लाह की तलाश शुरू कर दी है. इधर उसके भागने की जानकारी अदालत को भी दे दी गयी है.