बुधवार देर शाम तक यहां के दर्जनों मुख्य मार्गों पर कई-कई फीट पानी भरे रहे. बुधवार को वाहन चालकों के साथ दुकानदार भी काफी परेशान रहे. पैदल निकलनेवालों के साथ दो पहिया वाहन चालकों व स्कूली छात्रों को काफी परेशानी हुई.
टिकियापाड़ा के रमेश सिंह, चंदन सरकार, मोहन राय, पवन कुमार सिंह आदि के करीब सौ परिवार ऐसे हैं, जो बारिश के बाद घरों में पानी घुस जाने के कारण पलायन कर चुके हैं. कोई बेलिलियस रोड इलाके में तो कोई हावड़ा व कोलकाता पहुंच कर रहने के लिए मजबूर हैं. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, वे स्कूल व मंदिरों में जाकर समय गुजार रहे हैं. कुछ लोग छतों पर गुजारा कर रहे हैं.
Advertisement
बुरा हाल: घरों से नहीं निकला पानी, लोग कर रहे पलायन, सड़क पर दर्जनों परिवार
हावड़ा. अच्छी तरह से जीवन यापन कर रहे टिकियापाड़ा के लाेगों के लिए बारिश बड़ी मुसीबत बन चुकी है. सोमवार व मंगलवार को मूसलधार हुई बारिश ने दर्जनों घरों में खाने तक का सामान नहीं छोड़ा. दर्जनों घरों से तीसरे दिन भी पानी नहीं निकला. एक ओर जहां लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, […]
हावड़ा. अच्छी तरह से जीवन यापन कर रहे टिकियापाड़ा के लाेगों के लिए बारिश बड़ी मुसीबत बन चुकी है. सोमवार व मंगलवार को मूसलधार हुई बारिश ने दर्जनों घरों में खाने तक का सामान नहीं छोड़ा. दर्जनों घरों से तीसरे दिन भी पानी नहीं निकला. एक ओर जहां लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, वहीं टिकियापाड़ा व उसके आसपास से लगभग सौ परिवार पलायन कर चुके हैं. कुछ लोग अपने जान-पहचानवालों के घर तो कुछ लोग होटल, स्कूल व धार्मिक जगहों पर जाकर रहने के लिए मजबूर हैं. छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिन घरों में पानी भरा है, उन घरों में खाने-पीने के सामान के साथ छात्रों की किताबें पानी में नष्ट हो चुकी हैं.
आखिर क्या हुआ निगम के दावों का : जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है उन इलाकों में निगम की ओर से कोई खास व्यवस्था नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है घरों के साथ अभी सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है. लगातार निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी हाल जानने तक इलाके में नही आया है.
छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हुई प्रभावित : हुआ तो सड़कों में गड्ढे हो जायेंगे. वहीं जिन इलाकों में कच्चे मार्ग हैं, उन इलाकों में कीचड़ भारी परेशानी बन सकती है.टिकियापाड़ा व उसके आसपास के इलाके में दर्जनों घरों में पानी अधिक होने के कारण सामान तो खराब हुअा ही साथ ही छात्रों की किताबें व अन्य सामग्री डूब कर खराब हो गयी, जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. छात्रों ने अब तक काॅपियों में जो लिखा पढ़ा था, वह पानी में बह गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement