27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा कारशेड इलाके में बुधवार को दूसरे दिन भी रेल लाइन पर पानी जमा होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. दक्षिण पूर्व रेलवे की कई मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन के बजाय सांतरागाछी स्टेशन से रवाना करना पड़ा. कुछ ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स […]

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा कारशेड इलाके में बुधवार को दूसरे दिन भी रेल लाइन पर पानी जमा होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. दक्षिण पूर्व रेलवे की कई मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन के बजाय सांतरागाछी स्टेशन से रवाना करना पड़ा. कुछ ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स से भी रवाना किया गया.
यात्री हुए परेशान, टैक्सी वालों ने वसूला मनमाना किराया : हावड़ा स्टेशन पहुंचे ऐसे कई यात्री थे, जिन्हें खबर नहीं थी कि उनकी ट्रेन हावड़ा स्टेशन के बजाय सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी. लिहाजा उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान ट्रैक्सी चालकों और प्राइवेट वाहनों के चालकों ने यात्रियों से सांतरागाछी स्टेशन पहुंचाने के लिए मनमाना किराया वसूला. हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस पकड़ने हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक यात्री ने बताया कि रात में सांतरागाछी जाने टैक्सीवाले दो से तीन हजार रुपये किराया मांग रहे हैं.

बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा स्टेशन के बजाय सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों में 18409 हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस, 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस,12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, 58015 हावड़ा-आद्रा पैसजर ट्रेन और 58011 हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. 58001 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर (गुरुवार) को हावड़ा स्टेशन के बजाय मध्यरात्रि 12.20 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी. टिकियापाड़ा कारशेड में पानी जमा होने के कारण बुधवार को कई डाउन ट्रेनों को हावड़ा के बजाय सांतरागाछी स्टेशन तक ही लाया जा सका. ऐसी डाउन ट्रेनों में 18646 हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, 12848 दीघा-हावड़ा सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस, 18002 दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस, 18048 वास्को-डी-गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस और 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस शामिल रही. हालांकि 12246 यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस, 12822 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस धौली और 12261 मुंबई (सीएसटी)-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन सामान्य रहा. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस गुरुवार को हावड़ा स्टेशन से शाम 6.55 बजे के बजाय 7.25 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी. डाउन 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल, 18616 हटिया-हावड़ा करियायोगा एक्सप्रेस,12809 मुंबई सीएसटी- हावड़ा मेल,18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस,18410 पुरी-हावड़ा श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस और 58012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन हावड़ा स्टेशन के बजाय सांतरागाछी स्टेशन तक ही आयेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने गुरुवार को 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस को रद्द करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें