Advertisement
महिलाओं ने दिखाया हुनर
कोलकाता. महिलाओं की संस्था ‘एलायंस अपूर्वा’ (डिस्ट्रक्ट 202) द्वारा अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में अलायंस की महिला सदस्यों ने अलग-अलग ढंग से राजस्थान के गौरवशाली इतिहास व इसकी संस्कृति की झलकियां पेश कीं. लघु नाटिकाओं के माध्यम से संस्था की महिलाओं ने हाडी रानी, […]
कोलकाता. महिलाओं की संस्था ‘एलायंस अपूर्वा’ (डिस्ट्रक्ट 202) द्वारा अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में अलायंस की महिला सदस्यों ने अलग-अलग ढंग से राजस्थान के गौरवशाली इतिहास व इसकी संस्कृति की झलकियां पेश कीं. लघु नाटिकाओं के माध्यम से संस्था की महिलाओं ने हाडी रानी, मीरा बाई, रानी पद्मिनी, पन्ना धाय जैसे महान नारी पात्रों को मंच पर साकार कर दिखाया. राजस्थान की महानता, आतिथ्य भाव, सांस्कृतिक विरासत आदि को भी नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से काफी रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश लाखोटिया ने कहा कि अलायंस क्लब की स्थापना को एक साल ही हुआ है, लेकिन सभी सदस्य बेहतरीन काम कर रहे हैं.
आज यहां महिलाओं के अलग-अलग हुनर देखने को मिले, इस बात की खुशी है. कार्यक्रम में पत्रकार विश्वम्भर नेवर ने क्लब को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह आगे भी ऐसे कलात्मक कार्यक्रम करता रहेगा. वेद प्रचार समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मस्करा ने कहा कि आज पाश्चात्य संस्कृति के दौर में राजस्थान के इतिहास व संस्कृति का मान बढ़ाने वाले आयोजन एक नयी ऊर्जा देने का काम करते हैं. महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है.
कार्यक्रम का संचालन लेखिका, निर्देशिका वाणीश्री बाजोरिया ने किया. कार्यक्रम में लिटिल थेस्पियन नाट्य संस्था की डायरेक्टर उमा झुनझुनवाला, श्री हरलालका, आरके राखी व एसपी सोमानी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement