17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के व्यवसायी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज: कोलकाता में व्यवसायी सुरेंद्र भारती की हत्या के आरोपी डेढ़ लाख के इनामी पंकज लाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे झारखंड के राजमहल अंतर्गत तीनपहाड़, हाथीगढ़, हॉस्पिटल चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. एसपी पी मुरूगन ने बताया कि दो व तीन सितंबर की मध्य रात्रि गुप्त सूचना मिली कि पंकज […]

साहिबगंज: कोलकाता में व्यवसायी सुरेंद्र भारती की हत्या के आरोपी डेढ़ लाख के इनामी पंकज लाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे झारखंड के राजमहल अंतर्गत तीनपहाड़, हाथीगढ़, हॉस्पिटल चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. एसपी पी मुरूगन ने बताया कि दो व तीन सितंबर की मध्य रात्रि गुप्त सूचना मिली कि पंकज लाला राजमहल में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पंकज लाला का आतंक बिहार, झारखंड व बंगाल आदि राज्यों में था.
वह कई अापराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. उस पर रंगदारी, हत्या, अपहरण, डकैती जैसे संगीन आरोप हैं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से नौ एमएम की लोडेड पिस्टल, चार कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये.
पीके का दाहिना हाथ कहलाता है पंकज: पंकज को मोस्टवांटेड प्रकाश मंडल उर्फ पीके का दाहिना हाथ माना जाता है. पंकज लाला के आपराधिक इतिहास पर नजर डाले तो राजमहल के मंगलहाट से शुरू होने वाली अापराधिक घटनाक्रम न ही जिला तक सीमित रही बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल में भी अापराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जा चुका है. सूत्रों की माने तो प्रकाश मंडल के इशारे पर ही पंकज लाल बड़ी-बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार था.
एक दशक से पुलिस के लिये बना था िसरदर्द
पिछले एक दशक से पंकज लाला पुलिस के लिए चुनौती व सिरदर्द बना हुआ था. वह कोलकाता में व्यवसायी सुरेंद्र भारती की हत्या, तीन पहाड़ में व्यवसायी दिलदार का अपहरण, भाजपा के वरीय नेता रंधीर सिंह को तीनपहाड़ आवास में बम से हमला सहित दर्जनों कांड में आराेपित है. इसका वर्चस्व तीनपहाड़, राजमहल क्षेत्र के अलावे साहिबगंज के राजमहल, तीनपहाड़, भागलपुर, नवगछिया, मुर्शिदाबाद क्षेत्र में रहा है. यह घर बैठे ही व्यवसायी से रंगदारी मांगना इनका पेशा रहा है. पांच साल पहले तालझारी में एक अभियंता का अहपरण व ट्रैक्टर व जेसीबी में गोलीकांड में भी इनकी बड़ी भूमिका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें