Advertisement
मालदा : दोस्त पर लगा हत्या का आरोप
मालदा. इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाये गये एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शुक्रवार की सुबह यह घटना महदीपुर ग्राम पंचायत के खासीमारी गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुफल घोष (50) है. इस घटना में मृतक के छोटे भाई परिमल घोष ने पड़ोसी गणेश […]
मालदा. इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाये गये एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शुक्रवार की सुबह यह घटना महदीपुर ग्राम पंचायत के खासीमारी गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुफल घोष (50) है. इस घटना में मृतक के छोटे भाई परिमल घोष ने पड़ोसी गणेश घोष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
क्या है घटना : पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को मृतक सुफल घोष की साइकिल खो गयी थी. सुफल को अपने ही दोस्त व पड़ोसी गणेश घोष पर संदेह था. गणेश पर उसने साइकिल बेच देने का आरोप लगाया. इसे लेकर उस दिन दोनों दोस्तों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. गुरुवार रात 10 बजे गणेश घर आया और सुफल को बुलाकर ले गया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सुफल का शव एक पेड़ से लटका मिला.
मृतक के भाई परिमल घोष ने पुलिस को बताया कि बड़े भैया का एक हाथ बेकार था. इसलिए वह खुद पेड़ पर चढ़कर अपने को फांसी नहीं लगा सकते थे. इसके अलावा वह आत्महत्या क्यों करेंगे? साइकिल चोरी की घटना को लेकर पड़ोसी गणेश घोष ने ही भैया की हत्याकर उनका शव पेड़ से लटकाया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से गणेश घोष फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement