24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नराकास की बैठक संपन्न

कोलकाता: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता की छमाही बैठक यहां संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सेल, आरएमडी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) राजेंद्र कुमार शर्मा ने की. बैठक में भारत संचार निगम लिमिटेड कोलकाता टेलीफोंस के मुख्य महाप्रबंधक गौतम चक्रवर्ती, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि, विपणन प्रभाग के महाप्रबंधक प्रभारी एमके सिन्हा, गृह मंत्रलय, […]

कोलकाता: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता की छमाही बैठक यहां संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सेल, आरएमडी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) राजेंद्र कुमार शर्मा ने की. बैठक में भारत संचार निगम लिमिटेड कोलकाता टेलीफोंस के मुख्य महाप्रबंधक गौतम चक्रवर्ती, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि, विपणन प्रभाग के महाप्रबंधक प्रभारी एमके सिन्हा, गृह मंत्रलय, राजभाषा विभाग के उप निदेशक (पूर्व) रामनारायण सरोज, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहायक निदेशक एसके पांडेय, अनुसंधान अधिकारी (कार्यान्वयन) निर्मल कुमार दूबे व अन्य उपक्र मों के कार्यालय प्रमुख सहित कुल 210 गणमान्य उपस्थित थे.

इस अवसर पर समिति की गृह पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ के 18वें अंक का विमोचन भी किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं, उसके आधार पर इसका विकास दिन प्रतिदिन द्रुत गति से हो रहा है. हिंदी भाषा में भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की अभूतपूर्व शक्ति है और यह हमारी राष्ट्रीय एकता का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है. बैठक के दौरान हिंदी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किये गये. विभिन्न सार्वजनिक उपक्र मों में राजभाषा प्रगति की समीक्षा अनुसंधान अधिकारी निर्मल कुमार दूबे ने की.

सेल, आरएमडी के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) व सदस्य सह सचिव नराकास कैलाश नाथ यादव ने समिति की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोल इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक (राजभाषा) कृष्णावतार मिश्र ने संचालन किया और भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) शिवशंकर प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. यह बैठक कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें