Advertisement
सारधा घोटाला : पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की पत्नी से होगी पूछताछ
इडी ने नलिनी को भेजा समन कोलकाता/नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सारधा चिटफंट घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि नलिनी को अगले महीने जांच अधिकारी के समक्ष कोलकाता में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, जहां धनशोधन रोकथाम कानून […]
इडी ने नलिनी को भेजा समन
कोलकाता/नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सारधा चिटफंट घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि नलिनी को अगले महीने जांच अधिकारी के समक्ष कोलकाता में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, जहां धनशोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों केतहत उनका बयान दर्ज किये जाने की उम्मीद है.
सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की वकील नलिनी से संबंधित विशेष मामला सारधा समूह द्वारा उन्हें कानूनी शुल्क का भुगतान किये जाने से जुड़ा है. यह 1.26 करोड़ रुपये की राशि से जुड़ा मुद्दा है. प्रवर्तन निदेशालय सारधा कपंनी के खातों से उन्हें हुए धन के प्रवाह और संबंधित अनुबंध के बारे में जानना चाहता है. इस सिलसिले में उनसे पहले भी इडी और सीबीआइ द्वारा पूछताछ की जा चुकी है. हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि उन्हें ‘नये साक्ष्यों केप्रकाश’ में आने पर फिर समन जारी किया गया है.
सुदीप्त सेन की वकील थीं नलिनी चिदंबरम
जेल में बंद सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन ने नलिनी को वकील के रूप में रखे जाने का उल्लेख किया था.उन्होंने बताया था कि कांग्रेस नेता मतंग सिंह से अलग हुई उनकी पत्नी मनोरंजना सिंह के आग्रह पर नलिनी को वकील के रूप में रखा गया था. नलिनी ने मनोरंजना का प्रतिनिधित्व किया और पूर्वोत्तर में समूह द्वारा एक टीवी चैनल हासिल करने की योजना के सिलसिले में सेन के साथ उनकी बातचीत में उनसे पेशेवर सलाह देने को कहा गया. नलिनी ने उन्हें सलाह दी थी कि 42 करोड़ रुपये लगाकर समूह को टीवी चैनल हासिल करने की तरफ कदम नहीं बढ़ाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement