Advertisement
डेंगू से दो की मौत
दोनों उत्तर 24 परगना जिले की पीड़ितों की संख्या हुई 5129 कोलकाता. राज्य डेंगू से पीड़ित दो मरीजों के मारे जाने की खबर प्रकाश में आयी है. दोनों ही घटना उत्तर 24 परगना जिले में घटी है. मृतकों के नाम शायनी सरकार (70) व मंजू चक्रवर्ती (60) हैं. आरोप है कि दोनों की मौत डेंगू […]
दोनों उत्तर 24 परगना जिले की
पीड़ितों की संख्या हुई 5129
कोलकाता. राज्य डेंगू से पीड़ित दो मरीजों के मारे जाने की खबर प्रकाश में आयी है. दोनों ही घटना उत्तर 24 परगना जिले में घटी है. मृतकों के नाम शायनी सरकार (70) व मंजू चक्रवर्ती (60) हैं.
आरोप है कि दोनों की मौत डेंगू की चपेट में आने से हुई है. उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस विषय में अब तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है. स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ विश्वरंजन सत्पथी ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में डेंगू 200 नये मामले सामने आये हैं, जबकि राज्य भर में अब तक करीब 5129 लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब तक डेंगू की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हुई है. उधर, गैरसररारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 10 हजार से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में हैं, जबकि 34 से अधिक मौत हो चुकी हैं.
वर्ण परिचय मार्केट में निगम का विशेष अभियान
कोलकाता. डेंगू व मलेरिया के लार्वा की तलाश के लिए बुधवार कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष के नेतृत्व में वर्ण परिचय बाजार में विशेष अभियान चलाया गया. श्री घोष ने बताया कि इससे पहले गत रविवार को यहां अभियान चलाया गया था. बुधवार को चलाये गये अभियान में निगम को लार्वा नहीं मिला है, लेकिन बाजार में फैली गंदगी से श्री घोष नाराज दिखे. उन्होंने यहां गंदगी फैलाने के लिए विशेष रूप से सब्जी व फल विक्रेताओं को जिम्मेवार बताया. अतिन घोष ने इन्हें जहां-तहां गंदगी फैलाने से मना किया है. सड़े-गले फलों को एक स्थान पर रखे कूड़ेदानों में रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही बाजार में रखे राबिस को अगले 48 घंटे में यहां से हटाने के लिए बाजार के कंट्रेक्टर को नोटिस दिया गया है. श्री घोष ने निगम के निर्देशों के पालन का जिम्मा स्थानीय पार्षद को सौंपा है.
गारूलिया में डेंगू से मौत का पहला मामला
गारूलिया नगरपालिका के चार नंबर वार्ड में मंगलवार को डेंगू से एक वृद्धा की मौत हो गयी. उनका नाम मंजू चटर्जी (70) बताया गया है. मृतका के परिवार के लोगों का कहना है कि वह गत छह दिन से तेज बुखार से पीड़ित थी, इलाज के लिए उसे अलीपुर इस्टर्न कमांड अस्पताल में भरती किया गया. मंगलवार रात वहां उसकी मौत हो गयी. उसकी डेंगू से मौत होने की पुष्टि की गयी है. इलाके में कुछ और लोगों के अज्ञात बुखार से पीड़ित होने की खबर है.
दूसरी ओर गारूलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि उनके अंचल में डेंगू से मौत होने की यह पहली घटना है. डेंगू को रोकने के लिए नगरपालिका युद्धस्तर पर दवा स्प्रे और सफाई के काम में लगी हुई है. नगरपालिका के विभिन्न वार्ड में नियमित तौर पर बिल्चिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है. नाले की सफाई की जा रही है. बारिश में कहीं जलजमाव की स्थिति न पैदा हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों में सचेतना पैदा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement